गया: जिले के टनकुप्पा थाना के चर्चित डबल मर्डर कांड संख्या 87 /19 मेन अभियुक्त रोहित सिंह उर्फ बूटा को विष्णुपद थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने विशेष टीम बनाकर अपराधी को झारखंड से गिरफ्तार किया है.
इस मामले को लेकर सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि 23 अगस्त 2019 को टनकुप्पा थाना क्षेत्र के डबल मर्डर चर्चित केस में प्राथमिक अभियुक्त रोहित सिंह उर्फ बूटा को गिरफ्तार किया गया है. रोहित सिंह झारखंड के चंदवारा में अपनी बहन के घर छुप कर रह रहा था. विष्णुपद थाना कि पुलिस ने विशेष टीम बनाकर उसे झारखंड से गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरफ्तारी के बाद रोहित सिंह ने हत्या के इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है.
मडर्र के किया गया था दुर्घटना का रुप देने का प्रयास
बता दें कि शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के चांदचौरा मोहल्ला निवासी विट्ठल उर्फ आकाश कुमार और राहुल कुमार की टनकुप्पा थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गई थी. फिर उसे दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया गया था.