गया : बिहार के गया में एक विधवा महिला से बगल के गांव के रहे एक युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच बीती रात्रि को दोनों रंगे हाथ पकड़े गए. पुलिस की पहल से दोनों की शादी थाने में रहे मंदिर में करा दी गई. बता दें कि दोनों में पिछले 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
ये भी पढ़ें- Vaishali News: प्यार चढ़ा परवान तो लड़की ने छोड़ा इस्लाम धर्म, सनातनी बनकर रचाई प्रेमी से शादी
2 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग : जानकारी के अनुसार गया जिले के बुनियादगंज थाना अंतर्गत दुर्गास्थान मानपुर के रहने वाले उपेंद्र रविदास का रश्मि देवी नाम की 2 बच्चों की मां व विधवा महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. रश्मि देवी दो बच्चों की मां है. दोनों में प्रेम प्रसंग चोरी छुपे चल रहा था. महिला रश्मि देवी सूरज पोखरा मानपुर की रहने वाली है. दोनों में पिछले 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच बीती रात्रि को रंगे हाथ दोनों पकड़े गए थे और इसके बाद विधवा महिला की सास ने पुलिस को सूचना देकर उसे पकड़वाया था.
थाने में रचाई गई शादी : सूचना के बाद बुनियादगंज थाना की पुलिस सूरज पोखरा गांव को पहुंची थी. विधवा महिला की सास ने पुलिस को सूचना देकर युवक को पकड़वाया था. वहीं, पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई थी. इस बीच पुलिस की पहल के बाद युवक दो बच्चों की मां रही विधवा महिला से शादी करने को राजी हो गया, जिसके बाद थाने के शिव मंदिर में ही दोनों की शादी की तैयारियां शुरू हो गई.
थाने के मंदिर में भरी मांग : प्रेमी उपेंद्र रविदास और की शादी महिला की सहमति के बाद बुनियादगंज थाने के मंदिर में रचा दी गई. थाने के शिव मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में उपेंद्र रविदास ने मांग भरी. इसके बाद विधिवत विवाह संपन्न कराया गया. इस दौरान दोनों पक्ष के परिवार के लोग मौजूद थे.
पुलिस वाले बने बाराती : वहीं, इस संबंध में प्रशिक्षु एसआई नेहा कुमारी ने बताया कि बीती रात्रि को इस तरह का मामला सामने आया था. बाद में प्रेमी युवक और विधवा दो बच्चों की मां प्रेमिका के बीच शादी की सहमति बन गई. शादी की सहमति के बाद दोनों की शादी बुनियादगंज थाने में ही रहे शिव मंदिर में रचा दी गई. पुलिस की मौजूदगी में यह विवाह संपन्न कराया गया. मौके पर सिपाही बबीता कुमारी और अनिता कुमारी ने भी इस तरह की अनोखी शादी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं, इस तरह की शादी के बाद इसकी खूब चर्चा हो रही है.