गया: बिहार के गया शहर में रविवार की रात एक प्रेमी अपनी प्रेमिका (Gaya Love Story) से मिलने उसके घर गया था. इसी दौरान प्रेमिका के परिजनों की नींद टूट गयी. उन्होंने प्रेमी को बंधक बना लिया. अगले दिन पुलिस को सौंप दिया. दोनों पक्षों की खिंचतान के बीच पुलिस की कोशिश से जोड़ा थाना परिसर में ही विवाह बंधन में बंधा. यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: मामी हुई प्यार में पागल, भांजे ने भगाकर भर दी मांग
रात के अंधेरे में प्रेमी पहुंचा था प्रेमिका के घर
दरअसल, बीते रात चंदौती थाना (Chandauti Police Station Gaya) क्षेत्र के कुजाप में योगेश यादव के घर प्रेमी आशुतोष कुमार प्रेमिका से मिलने पहुंच गया था. इसी दौरान प्रेमिका के घर वालों ने उसे पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. अगले दिन चंदौती थाने में देर तक मान मनौव्वल के बाद शादी हुई.
शादी के लिए राजी हुए दोनों के परिजन
प्रेमी जोड़े की शादी कराने को लेकर थाने में काफी देर तक खिंचतान चलती रही. प्रेमी के परिजन इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. काफी समझाने के बाद तैयार हुए लेकिन शादी से पहले ही थाने से चले गये.
कोचिंग जाने के दौरान हुआ प्यार
प्रेमी आशुतोष ने बताया हम दोनों पिछले 3 साल से एक-दूसरे से प्रेम करते हैं. कोचिंग जाने के दौरान प्यार हुआ था. आज पुलिस और परिवार वालों ने मिलकर शादी करा दी.