ETV Bharat / state

बिहार में अपराध की बयार, बोली जनता- 'बेटियों को सुरक्षा दो सरकार' - गया में अपराध

क्या नीतीश कुमार की सरकार व प्रशासन पर पकड़ ढ़िली हो गई है? क्या नीतीश कुमार अब 'सुशासन बाबू' की छवि खोते जा रहे हैं? आप सोच रहे होंगे कि ये सवाल क्यों? क्योंकी, 'सुशासन बाबू' के नाम से मशहूर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में अपराध का ग्राफ नीचे उतर ही नहीं रहा है. आज हम बात कर रहे हैं गया की. यहां पिछले कुछ दिनों से अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. लोगों में खौफ है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 7:59 AM IST

गया: बिहार में नीतीश कुमार सुशासन बाबू कहे जाते हैं. सुशासन का मतलब अच्छा शासन. लेकिन, बिहार में तेजी से बढ़ते अपराध के बीच नीतीश सरकार के सुशासन की पोल खुलती नजर आ रही है. प्रदेश में बढ़ते अपहरण, लूटपाट, हत्या, छेड़खानी, महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सरकार को आइना दिखाने के लिए ईटीवी भारत की टीम आम लोगों से बात कर रही है. आइए जानते हैं प्रदेश की जनता लॉ एंड ऑर्डर पर क्या बोलती है.

अररिया में महिला को जिंदा जलाने और मसौढ़ी में बलात्कार के बाद युवती की हत्या की आग बुझी भी नहीं थी कि गया से एक शर्मनाक खबर सामने आई. यहां की एक विवाहिता के घर में घुसकर तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. इस दौरान घर के लोग डर के कारण बेबस बने रहे. घटना के बाद पीड़िता की हालत खराब हो गई, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बिहार में बढ़ते अपराध पर ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट

'दुष्कर्मियों को फांसी दो'
प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर आम लोग फांसी की मांग कर रहे हैं. तो कोई दुष्कर्मियों को सबक सिखाने के लिए बोल रहा है.

4
पारुल प्रिया, छात्रा

सरकारी नुमाइंदों से तीखे सवाल
कॉलेज में पढ़ने वाली इस बेटी ने तो बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर सरकार के नुमाइंदों से तीखे सवाल पूछ लिए.

3
प्रिया कुमारी, छात्रा

'हमारी सुरक्षा की गारंटी कब'
इस वक्त हर किसी के मन में गुस्सा है. गुस्सा सरकार के खिलाफ, गुस्सा प्रशासन के खिलाफ. आज बिहार का हर शख्स डरा हुआ है और पूछ रहा है कि हम कब सुरक्षित होंगे.

1
प्रीती कुमारी ,छात्रा

'कड़े कानून लागू करें'
वहीं, कुछ लोग कड़े कानून की मांग कर रहे हैं. क्योंकि बिहार में बेटियों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है. ये हम नहीं कह रहे हैं, जरा आप भी सुन लीजिए.

2
स्थानीय निवासी

सिर चढ़कर बोल रहे अपराधी
ये तो वो गुस्सा है जो बिहार के गया के हर एक शख्स के सीने में है क्योंकि बुद्ध की नगरी में इन दिनों अपराधी सिर चढ़ कर बोल रहे हैं. आइये आपको बताते हैं शहर में पिछले कुछ दिनों के दौरान हुई उन वारदातों के बारे में.

6
विकास कुमार, छात्र

पहले भी घट चुकी हैं कई घटनाएं

  • गया के आमस थाना क्षेत्र के मसुरी बार गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर दी गई.
  • जिले के तुतबाड़ी में गुरुवार देर रात गोलीबारी की घटना से अफरातफरी मच गई. दो गुटों के बीच गोलीबारी और पत्थरबाजी में दो लोग घायल हो गए.
  • इमामगंज प्रखंड के सलैया में वारंटी को गिरफ्तार करने गई सुहैल सलैया थाने की पुलिस पर शुक्रवार को लोगों ने लाठी व पत्थर से हमला बोल दिया. पथराव में थानाध्यक्ष, एसआई और सिपाही घायल हो गए.
  • रामपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक और उसकी पत्नी पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद युवक ने कमिश्नर आवास में घुसकर अपनी जान बचाई.
  • डेल्हा थाना इलाके में रेलवे लाइन के पास अपराधियों ने एक युवक का गला रेत दिया. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची डेल्हा पुलिस ने युवक को नाजुक हालत में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया.
    7
    सुकृति, छात्रा

बिहार पुलिस का क्राइम रिकॉर्ड
अब अगर बिहार पुलिस के जुलाई तक के क्राइम रिकॉर्ड पर गौर करें तो जुलाई 2019 तक 893 दुष्कर्म की घटना दर्ज की गई है. वहीं 1,853 हत्या के मुकदमे लिखे जा चुके हैं. ऐसे में सवाल जस के तस हैं कि आखिर कब सुरक्षित होंगी बिहार में बेटियां. आखिर कब अपराध मुक्त बनेगा बिहार क्योंकि इतनी घटनाओं के बाद भी अब तक पुलिस प्रशासन की अंतरात्मा नहीं जागी है. तो दूसरी तरफ लोग पूछ रहे हैं कि कहां हैं सुशासन बाबू?

bihar police crime record
बिहार पुलिस का जुलाई तक का क्राइम रिकॉर्ड

गया: बिहार में नीतीश कुमार सुशासन बाबू कहे जाते हैं. सुशासन का मतलब अच्छा शासन. लेकिन, बिहार में तेजी से बढ़ते अपराध के बीच नीतीश सरकार के सुशासन की पोल खुलती नजर आ रही है. प्रदेश में बढ़ते अपहरण, लूटपाट, हत्या, छेड़खानी, महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सरकार को आइना दिखाने के लिए ईटीवी भारत की टीम आम लोगों से बात कर रही है. आइए जानते हैं प्रदेश की जनता लॉ एंड ऑर्डर पर क्या बोलती है.

अररिया में महिला को जिंदा जलाने और मसौढ़ी में बलात्कार के बाद युवती की हत्या की आग बुझी भी नहीं थी कि गया से एक शर्मनाक खबर सामने आई. यहां की एक विवाहिता के घर में घुसकर तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. इस दौरान घर के लोग डर के कारण बेबस बने रहे. घटना के बाद पीड़िता की हालत खराब हो गई, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बिहार में बढ़ते अपराध पर ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट

'दुष्कर्मियों को फांसी दो'
प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर आम लोग फांसी की मांग कर रहे हैं. तो कोई दुष्कर्मियों को सबक सिखाने के लिए बोल रहा है.

4
पारुल प्रिया, छात्रा

सरकारी नुमाइंदों से तीखे सवाल
कॉलेज में पढ़ने वाली इस बेटी ने तो बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर सरकार के नुमाइंदों से तीखे सवाल पूछ लिए.

3
प्रिया कुमारी, छात्रा

'हमारी सुरक्षा की गारंटी कब'
इस वक्त हर किसी के मन में गुस्सा है. गुस्सा सरकार के खिलाफ, गुस्सा प्रशासन के खिलाफ. आज बिहार का हर शख्स डरा हुआ है और पूछ रहा है कि हम कब सुरक्षित होंगे.

1
प्रीती कुमारी ,छात्रा

'कड़े कानून लागू करें'
वहीं, कुछ लोग कड़े कानून की मांग कर रहे हैं. क्योंकि बिहार में बेटियों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है. ये हम नहीं कह रहे हैं, जरा आप भी सुन लीजिए.

2
स्थानीय निवासी

सिर चढ़कर बोल रहे अपराधी
ये तो वो गुस्सा है जो बिहार के गया के हर एक शख्स के सीने में है क्योंकि बुद्ध की नगरी में इन दिनों अपराधी सिर चढ़ कर बोल रहे हैं. आइये आपको बताते हैं शहर में पिछले कुछ दिनों के दौरान हुई उन वारदातों के बारे में.

6
विकास कुमार, छात्र

पहले भी घट चुकी हैं कई घटनाएं

  • गया के आमस थाना क्षेत्र के मसुरी बार गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर दी गई.
  • जिले के तुतबाड़ी में गुरुवार देर रात गोलीबारी की घटना से अफरातफरी मच गई. दो गुटों के बीच गोलीबारी और पत्थरबाजी में दो लोग घायल हो गए.
  • इमामगंज प्रखंड के सलैया में वारंटी को गिरफ्तार करने गई सुहैल सलैया थाने की पुलिस पर शुक्रवार को लोगों ने लाठी व पत्थर से हमला बोल दिया. पथराव में थानाध्यक्ष, एसआई और सिपाही घायल हो गए.
  • रामपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक और उसकी पत्नी पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद युवक ने कमिश्नर आवास में घुसकर अपनी जान बचाई.
  • डेल्हा थाना इलाके में रेलवे लाइन के पास अपराधियों ने एक युवक का गला रेत दिया. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची डेल्हा पुलिस ने युवक को नाजुक हालत में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया.
    7
    सुकृति, छात्रा

बिहार पुलिस का क्राइम रिकॉर्ड
अब अगर बिहार पुलिस के जुलाई तक के क्राइम रिकॉर्ड पर गौर करें तो जुलाई 2019 तक 893 दुष्कर्म की घटना दर्ज की गई है. वहीं 1,853 हत्या के मुकदमे लिखे जा चुके हैं. ऐसे में सवाल जस के तस हैं कि आखिर कब सुरक्षित होंगी बिहार में बेटियां. आखिर कब अपराध मुक्त बनेगा बिहार क्योंकि इतनी घटनाओं के बाद भी अब तक पुलिस प्रशासन की अंतरात्मा नहीं जागी है. तो दूसरी तरफ लोग पूछ रहे हैं कि कहां हैं सुशासन बाबू?

bihar police crime record
बिहार पुलिस का जुलाई तक का क्राइम रिकॉर्ड
Intro:देश मे बलात्कार को लेकर कड़े कानून बनाये गए हैं तब भी आये दिन बलात्कार और गैंगरैप की घटना घट जाता है। ईटीवी भारत गया में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करनेवाले से गैंगरेप पर कैसे लगाम लगाया जाय इस पर राय जाना।


Body:1. सीता देवी जो गया शहर के काशीनाथ मोड़ पर फुटपाथ पर बैठकर खराब एलईडी बल्ब को बनाती है। इसी से अपना घर का पालन पोषण करती है। पति के गंभीर बीमारी होने के वजह से उन्ही से बल्ब बनाने के सीखकर आज स्वालंबन बन गयी हैं। सीता देवी बताती है गया के गुरारू में घटित घटना बहुत दुःख पहुँचाता हैं। महिलाओ को सभी जगज सम्मान और सुरक्षा देना चाहिए। महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए खुद के पैर पर खड़ना होना चाहिए।

2. गया शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायिक और चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्य अनूप कनोडिया ने बताया गैंगरेप की घटना समाज पर काला धब्बा है। जब कानून और सिस्टम से ये बुराई समाप्त नही हो रही है तो समाज को आगे आना चाहिए। समाज पुलिस का विरोध करने के लिए नही बल्कि अपराधियों को सजा दिलाने के लिए समाज आगे आये।

3. पुष्पा गुप्ता शहर के पुरानी गोदाम में कपड़ा का दुकान चलाती है गैंगरेप के घटना पर कहती है हम महिलाओं को संगठित होकर रहना होगा , खासकर इस तरह के घटना पर अगर महिला संगठित होगयी तो फिर कोई अपराधी नही बचेगा। महिला इस तरह घटना पर चुप हो जाती है जबकि उसके कौम के साथ हुआ उसे मुखर होकर बोलना होगा।

4. गया जिला के हर छोटी - बड़ी समस्याओं पर आवाज उठानेवाले समाजसेवी विजय कुमार मिठू ने बताया देश मे निर्भया कांड के बाद आम अवाम के मांग पर सरकार ने सख्त कानून बनाया है फिर भी इस तरह की घटना कम होने का नाम नही ले रही है। इस घटना को रोकने के सरकार और समाज को एक साथ चलना होगा। समाज को जागरूक करना पड़ेगा इस तरह की घटना समाज के लिए स्वीकार नही है।

5. रामलखन सोनाकर की उम्र 80 पार हो चुका है उन्होंने कहा इस तरह की घटना कभी कभी सुने को मिलता था। अब तो प्रायः इस तरह की घटना सुने को मिल रहा है। भारत सरकार और राज्य सरकार जो कानून बनाती है उसका सही से अनुपालन नही होता है। सख्त कानून बन गया लेकिन अपराधियों में उस कानून का खौफ नही है । घटना घटने के बाद कानून का अनुपालन नहीं किया जाता है। कई ऐसे मामले हमलोग के सामने मीडिया के माध्यम से आये हैं।

6. डॉ शशि शेखर पूर्व मंत्री सह वजीरगंज के विधायक अवधेश सिंह के पुत्र है। कॉंग्रेस युवा विंग के नेता हैं इन्होंने गैंगरेप घटना पर कहा कानून से इस घटना पर लगाम नही लगेगा इसके लिए समाज मे बदलाव लाना होगा। गैंगरेप पीड़ित के पीड़ा को समाज को समझना होगा उसके साथ खड़ा होना होगा। समाज मे जागरूकता लाना होगा इसे के लिए नुक्कड़ नाटक और सभा करना चाहिए।

7. गया शहर के चावल मंडी के बड़े व्यवसायिक राजेन्द्र प्रसाद ने बताया इस घटना के आरोपी अपने आप को हीरो समझते हैं। समाज को चाहिए ऐसे अपराधियों का महिमामंडित नही करे। उनको अपराधियों जैसा व्यवहार करें। कानून का अनुपालन निचले स्तर तक नही होता है अगर वहां सही से अनुपालन होने लगेगा तो लगाम लग सकता है।

8. जिला वक्फ बोर्ड के सदस्य शाहिद इकबाल खां ने कहा पीड़ित के साथ लोग खड़ा अंतिम क्षण तक नही रहते है लोभ और भय में बयान से बदल जाते हैं। यहां तक कि कई सालों बाद पुलिस भी बयान बदल देती है। ये अक्सर इस तरह की घटना में होता हैं जिससे अपराधियों को मनोबल बढ़ता है। सोशल मीडिया में तरह तरह की अनावश्यक रूप इस तरह चीजे प्रस्तुत की जाती है। जहां इस प्लेटफार्म से बेहतरी के सीखना था वहां लोग गलत के लिए सिख रहे हैं।

9. गया शहर के यासीन कॉलोनी के रहनेवाला साजिद ने कहा इस तरह की घटना इधर के दिनों में बढ़ा है और इसमें नाबालिग भी शामिल होते हैं। इसके पीछे सोशल मीडिया पर तरह तरह के वीडियो और साइट्स का आसानी से लोगो तक पहुँचना। इस पर थोड़ा भी लगाम नही है। 100 घटना में 50 घटना में नाबालिग शामिल होता है। इस तरह के सोशल साइट्स पर प्रतिबंध लगना चाहिए।


Conclusion:सुजीत सर द्वारा मांगा गया था गयजे शहर का शॉट और गया के कुछ लोगो को इस विषय पर राय।

क्रमशः वीडियो के अनुसार बाइट भेजा गया है। पहला बल्ब बनाती महिला से शुरू है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.