ETV Bharat / state

LJP ने 'कैनाल मैन' लौंगी भुईयां को किया सम्मानित, दी 51 हजार रुपये की राशि - गया लौंगी भुईयां सम्मानित न्यूज

कैनाल मेन के नाम से मशहुर लौंगी भुईयां को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने 51 हजार रुपये प्रोत्साहन रशि के रूप में देकर सम्मानित किया है. लोजपा के प्रदेश महासचिव अरविंद सिंह ने लौंगी भुईयां को चिराग पासवान की तरफ से सम्मानित किया. इस मौके पर अरविंद सिंह ने रामविलास पासवान और सीएम नीतीश कुमार से लौंगी भुईयां के लिए मांग की.

LJP honored Canal Man Longi Bhuiyan by giving 51 thousand rupees
लौंगी भुईयां को किया गया सम्मानित
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 12:20 PM IST

गया: जिले के लुटुआ पंचायत स्थित कोठीलवा गांव में रहने वाले एक किसान लौंगी भुईयां को आज हर कोई जानने लगा है. उसने तीस साल के मेहनत के बाद पहाड़ की तलहटी से लगभग पांच किलोमीटर दूरी तक नहर खोदकर अपने गांव पानी ले आया. लौंगी के इस काम की चर्चा पूरे देश में हो रही है. वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने लौंगी भुईयां के इस काम से प्रभावित होकर बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट कार्यक्रम के तहत उनको 51 हजार की राशि प्रोत्साहन के रूप में देकर सम्मानित किया है.

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के संदेश को लेकर लोजपा के प्रदेश महासचिव अरविंद सिंह लुटुआ पंचायत के कोठीलवा गांव पहुंचे. वहां उन्होंने लौंगी भुइयां को उनके कामों के लिए चिराग पासवान की तरफ से सम्मानित किया.

LJP honored Canal Man Longi Bhuiyan by giving 51 thousand rupees
लौंगी मांझी से मिलने पहुंचे लोजपा नेता

लौंगी भुईयां का काम काबिलेतारीफ
लोजपा के प्रदेश महासचिव अरविंद सिंह ने बताया मैं दिल्ली में था मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से कहा गया कि गया जिले में एक लौंगी भुईयां हैं, उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. उनको सम्मान मिलना चाहिए. चिराग पासवान की इच्छा के अनुसार हम यहां पहुंचे हैं. लौंगी भुइयां ने जो काम किया है वो काबिलेतारीफ है. चिराग पासवान की तरफ से फर्स्ट बिहार कार्यक्रम के तहत लौंगी भुइयां को 51 हजार की राशि और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया हूं.

LJP honored Canal Man Longi Bhuiyan by giving 51 thousand rupees
लौंगी भुईयां को अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित

अनाज गोदाम बनाए जाने की मांग
इस मौके पर अरविंद सिंह ने कहा कि मैं रामविलास पासवान से मांग करता हूं कि इस क्षेत्र में भारत सरकार की ओर से लौंगी भुइयां के नाम पर अनाज गोदाम बनाया जाए. वहीं, बिहार सरकार से मांग करता हूं कि कोठीलवा गांव आने के लिए पक्की सड़क नहीं है, सरकार इस रास्ते का पक्कीकरण कर सड़क का नामकरण लौंगी भुईयां के नाम पर रखे. हालांकि इस दौरान अरविंद सिंह लौंगी भुईयां से चिराग पासवान की बात करवानी चाही, लेकिन नेटवर्क की समस्या के कारण बात नहीं हो सकी.

पेश है रिपोर्ट

खुश नजर आए लौंगी भुईयां
सम्मान पाकर खुश लौंगी भुइयां ने कहा कि लोजपा के तरफ सम्मान मिला, मैं बहुत खुश हूं. गांव में अब धान की खेती होने लगी है. अगर अनाज का गोदाम बनेगा तो हम सभी किसानों के लिए बहुत अच्छा होगा. मुझे एक ट्रैक्टर की दरकार है, वो मिल जाती तो बहुत अच्छा हो जाता.

एक लाख रुपये की मदद
ईटीवी भारत की पहल पर 30 सालों में लौंगी भुईयां को पहला सम्मान मिला है. आज लौंगी भुईयां को हर कोई मदद करना चाहता है. एक निजी दवाई कंपनी ने एक लाख रुपये की मदद लौंगी भुईयां को की है.

गया: जिले के लुटुआ पंचायत स्थित कोठीलवा गांव में रहने वाले एक किसान लौंगी भुईयां को आज हर कोई जानने लगा है. उसने तीस साल के मेहनत के बाद पहाड़ की तलहटी से लगभग पांच किलोमीटर दूरी तक नहर खोदकर अपने गांव पानी ले आया. लौंगी के इस काम की चर्चा पूरे देश में हो रही है. वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने लौंगी भुईयां के इस काम से प्रभावित होकर बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट कार्यक्रम के तहत उनको 51 हजार की राशि प्रोत्साहन के रूप में देकर सम्मानित किया है.

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के संदेश को लेकर लोजपा के प्रदेश महासचिव अरविंद सिंह लुटुआ पंचायत के कोठीलवा गांव पहुंचे. वहां उन्होंने लौंगी भुइयां को उनके कामों के लिए चिराग पासवान की तरफ से सम्मानित किया.

LJP honored Canal Man Longi Bhuiyan by giving 51 thousand rupees
लौंगी मांझी से मिलने पहुंचे लोजपा नेता

लौंगी भुईयां का काम काबिलेतारीफ
लोजपा के प्रदेश महासचिव अरविंद सिंह ने बताया मैं दिल्ली में था मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से कहा गया कि गया जिले में एक लौंगी भुईयां हैं, उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. उनको सम्मान मिलना चाहिए. चिराग पासवान की इच्छा के अनुसार हम यहां पहुंचे हैं. लौंगी भुइयां ने जो काम किया है वो काबिलेतारीफ है. चिराग पासवान की तरफ से फर्स्ट बिहार कार्यक्रम के तहत लौंगी भुइयां को 51 हजार की राशि और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया हूं.

LJP honored Canal Man Longi Bhuiyan by giving 51 thousand rupees
लौंगी भुईयां को अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित

अनाज गोदाम बनाए जाने की मांग
इस मौके पर अरविंद सिंह ने कहा कि मैं रामविलास पासवान से मांग करता हूं कि इस क्षेत्र में भारत सरकार की ओर से लौंगी भुइयां के नाम पर अनाज गोदाम बनाया जाए. वहीं, बिहार सरकार से मांग करता हूं कि कोठीलवा गांव आने के लिए पक्की सड़क नहीं है, सरकार इस रास्ते का पक्कीकरण कर सड़क का नामकरण लौंगी भुईयां के नाम पर रखे. हालांकि इस दौरान अरविंद सिंह लौंगी भुईयां से चिराग पासवान की बात करवानी चाही, लेकिन नेटवर्क की समस्या के कारण बात नहीं हो सकी.

पेश है रिपोर्ट

खुश नजर आए लौंगी भुईयां
सम्मान पाकर खुश लौंगी भुइयां ने कहा कि लोजपा के तरफ सम्मान मिला, मैं बहुत खुश हूं. गांव में अब धान की खेती होने लगी है. अगर अनाज का गोदाम बनेगा तो हम सभी किसानों के लिए बहुत अच्छा होगा. मुझे एक ट्रैक्टर की दरकार है, वो मिल जाती तो बहुत अच्छा हो जाता.

एक लाख रुपये की मदद
ईटीवी भारत की पहल पर 30 सालों में लौंगी भुईयां को पहला सम्मान मिला है. आज लौंगी भुईयां को हर कोई मदद करना चाहता है. एक निजी दवाई कंपनी ने एक लाख रुपये की मदद लौंगी भुईयां को की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.