ETV Bharat / state

आईआईएम बोधगया में लीडरशिप समिट का किया गया आयोजन, जुटे कई दिग्गज - Swasti Sinha, HR Samsung Company

आईआईएम की डायरेक्टर विनीता सहाय ने कहा कि इस कैंपस में दो दिवसीय लीडरशिप कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है, और इसकी थीम नेतृत्व रखी गयी है. इसमें देश की कई कंपनियों के दिग्गज शामिल हो रहे हैं, जो छात्रों को टिप्स देंगे.

जुटे कई दिग्गज
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 12:01 AM IST

गयाः बोधगया स्थित आईआईएम कैंपस में दो दिवसीय लीडरशिप कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मीडिया और बिजनेस वर्ल्ड के सीईओ और एचआर शामिल हुए. यह कार्यक्रम आईआईएम के मीडिया पीआर सेल की ओर से आयोजित किया गया.

gaya
कर्यक्रम में मौजूद अधिकारी

लीडरशिप कॉन्क्लेव का आयोजन
आईआईएम बोधगया में आये अतिथियों ने परिसर में पौधरोपण किया. इस कार्यक्रम की शुरुआत संयुक्त रूप से सभी अतिथियों ने दीप जला कर किया. कार्यक्रम का स्वागत भाषण आईआईएम बोधगया के डायरेक्टर विनीता सहाय ने दिया. सैमसंग कंपनी के एचआर स्वासित सिन्हा ने कहा कि लीडरशिप कॉन्क्लेव के तहत यहां आई हूं. यहां के डायरेक्टर ने हमसे पौधरोपण करवाया, बहुत अच्छा लगा. इस समिट के तहत छात्रों को बेहतर बनाने के लिए 21 सालों का अनुभव साझा करूंगी.

छात्रों को दिया जाएगा टिप्स
आईआईएम की डायरेक्टर विनीता सहाय ने कहा कि इस कैंपस में दो दिवसीय लीडरशिप कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है, और इसकी थीम नेतृत्व रखी गयी है. इसमें देश की कई कंपनियों के दिग्गज शामिल हो रहे हैं, जो छात्रों को टिप्स देंगे कि कैसे नेतृत्व करना है, कैसे बेहतर लीडर बनना है. क्या करे कि बड़ी कंपनी तक पहुंच सके.इन सारी पॉइंट पर छात्रों को टिप्स दिए जाएंगें. इससे छात्रों को अपनी व्यकितगत क्षमता को विकसित करने का मौका मिलेगा. इस कार्यक्रम में तीन पैनल होंगे. पहले पैनल में सभी वुमन लीडर्स होंगी. इस पैनल की मॉडरेटर नीजि एक प्रतिष्ठित वेब पॉर्टल की ओपिनियन एडिटर निष्ठा गौतम है.

आईआईएम बोधगया में लीडरशिप समिट का किया गया आयोजन

छात्रों ने किया नाटकीय कार्यक्रम
इसके बाद दूसरे पैनल में सारे मीडिया हाउस के जाने माने महारथी होंगे. पैनल का उद्देश्य चेंजिंग लैंडस्केप ऑफ न्यूजरूम होगा. इस पैनल की मॉडरेटर आईआईएम की निदेशक डॉ विनीता सहाय थी. इसके बाद सभी अतिथियों को हॉस्टल ले जाया गया, जहां उन्हें अपने कॉलेज लाइफ की याद दिलाई गई. इसके लिए आईआईएम के छात्रों ने नाटकीय कार्यक्रम का आयोजन किया.

गयाः बोधगया स्थित आईआईएम कैंपस में दो दिवसीय लीडरशिप कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मीडिया और बिजनेस वर्ल्ड के सीईओ और एचआर शामिल हुए. यह कार्यक्रम आईआईएम के मीडिया पीआर सेल की ओर से आयोजित किया गया.

gaya
कर्यक्रम में मौजूद अधिकारी

लीडरशिप कॉन्क्लेव का आयोजन
आईआईएम बोधगया में आये अतिथियों ने परिसर में पौधरोपण किया. इस कार्यक्रम की शुरुआत संयुक्त रूप से सभी अतिथियों ने दीप जला कर किया. कार्यक्रम का स्वागत भाषण आईआईएम बोधगया के डायरेक्टर विनीता सहाय ने दिया. सैमसंग कंपनी के एचआर स्वासित सिन्हा ने कहा कि लीडरशिप कॉन्क्लेव के तहत यहां आई हूं. यहां के डायरेक्टर ने हमसे पौधरोपण करवाया, बहुत अच्छा लगा. इस समिट के तहत छात्रों को बेहतर बनाने के लिए 21 सालों का अनुभव साझा करूंगी.

छात्रों को दिया जाएगा टिप्स
आईआईएम की डायरेक्टर विनीता सहाय ने कहा कि इस कैंपस में दो दिवसीय लीडरशिप कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है, और इसकी थीम नेतृत्व रखी गयी है. इसमें देश की कई कंपनियों के दिग्गज शामिल हो रहे हैं, जो छात्रों को टिप्स देंगे कि कैसे नेतृत्व करना है, कैसे बेहतर लीडर बनना है. क्या करे कि बड़ी कंपनी तक पहुंच सके.इन सारी पॉइंट पर छात्रों को टिप्स दिए जाएंगें. इससे छात्रों को अपनी व्यकितगत क्षमता को विकसित करने का मौका मिलेगा. इस कार्यक्रम में तीन पैनल होंगे. पहले पैनल में सभी वुमन लीडर्स होंगी. इस पैनल की मॉडरेटर नीजि एक प्रतिष्ठित वेब पॉर्टल की ओपिनियन एडिटर निष्ठा गौतम है.

आईआईएम बोधगया में लीडरशिप समिट का किया गया आयोजन

छात्रों ने किया नाटकीय कार्यक्रम
इसके बाद दूसरे पैनल में सारे मीडिया हाउस के जाने माने महारथी होंगे. पैनल का उद्देश्य चेंजिंग लैंडस्केप ऑफ न्यूजरूम होगा. इस पैनल की मॉडरेटर आईआईएम की निदेशक डॉ विनीता सहाय थी. इसके बाद सभी अतिथियों को हॉस्टल ले जाया गया, जहां उन्हें अपने कॉलेज लाइफ की याद दिलाई गई. इसके लिए आईआईएम के छात्रों ने नाटकीय कार्यक्रम का आयोजन किया.

Intro:ज्ञान भूमि बोधगया में आईआईएम कैंपस में दो दिवसीय लीडरशिप कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया,इस आयोजन में मीडिया वर्ल्ड और बिजनेस वर्ल्ड के सीईओ और एचआर शामिल हुए। यह कार्यक्रम आईआईएम के मीडिया पीआर सेल द्वारा आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में तीन पैनल होंगे जिसमे सबसे पहला पैनल वुमन लीडरशिप पर जोर देगा।


Body:आईआईएम बोधगया में आये अतिथियों ने परिसर पौधरोपण किया, उसके बाद कार्यक्रम जाने के पहले सभी को चंदन लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत सँयुक्त रूप से सभी अतिथि मिलकर दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम का स्वागत भाषण आईआईएम बोधगया के डायरेक्टर विनीता सहाय ने दिया।

स्वासित सिन्हा ,एचआर सैमसंग कंपनी ने कहा लीडरशिप कॉन्क्लेव के तहत आयी हू, यहां के डायरेक्टर ने हमलोग से पौधरोपण करवाई, बहुत अच्छा लगा। इस समिट के तहत छात्रों को बेहतर बनाने के लिए 21 सालो का अनुभव साझा करूंगी।

विनीता सहाय ,डायरेक्टर आईआईएम बोधगया ने कहा इस कैंपस में दो दिवसीय लीडरशिप कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इसका थीम नेतृत्व रखा गया है। इसमें देश के कंपनियों के दिग्गज लोग शामिल हुए जो छात्रों को टिप्स देगे कैसे नेतृत्व करना है कैसे बेहतर लीडर बना है क्या करे कि बड़े कंपनी तक पहुँच सके। ये सारे पॉइंट पर छात्रों को टिप्स दिया जाएगा। इससे छात्रों को अपनी व्यकितगत क्षमता को विकसित करने का मौका मिलेगा। अतिथियों ने पौधरोपण किया इसका उद्देश्य ये सभी इस संस्थान से जुड़ी रहे दूसरा कैंपस हरा भरा हो।

ये कार्यक्रम में तीन पैनल होंगे है पहला पैनल में सभी वुमन लीडर्स होगी। डायवसिर्टी इन लीडरशिप रोल्स होगा। इस पैनल की मॉडरेटर द क्विंट की ओपिनियन एडिटर निष्ठा गौतम है।
इसके बाद दुसरे पैनल में सारे मीडिया के जाने माने महारथी थे। पैनल का उद्देश्य चेंजिंग लैंडस्केप ऑफ न्यूज़रूम होगा। इस पैनल के मॉडरेटर आईआईएम के निदेशक डॉ विनीता सहाय थी।

इसके बाद सभी अतिथियों को होस्टल ले जाया गया जहां उन्हें अपने कॉलेज लाइफ की याद दिलाई गई। इसके लिए आईआईएम के छात्रों ने नाटकीय कार्यक्रम का आयोजन किया। भिन्न भिन्न प्रकार के गीत गाए गए।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.