ETV Bharat / state

गया: पितृपक्ष के आखिरी दिन हार्ट अटैक से एक पिंडदानी की मौत - बिहार मुख्यमंत्री

मृतक के परिजनों ने बताया कि पंडा जी के घर से लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल तक जाम ही जाम था. पुलिस को बताने पर वो लोग प्रयास कर रहे थे. लेकिन भीषण जाम के कारण बहुत टाइम लग गया. यदि थोड़े देर पहले पहुंच जाते, तो शायद जान बच जाती.

एक पिंडदानी की मौत
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 11:36 PM IST

गयाः जिले में पितृपक्ष मेला का समापन हो गया है. मेले के समापन के साथ ही 17 दिवसीय पिंडदान करने वाले पिंडदानी अपने घर की ओर लौट रहे हैं. वहीं, औरंगाबाद जिले के ओबरा से आये एक पिंडदानी की मौत हार्ट अटैक से हो गई.

'हार्ट अटैक आने से हुई मौत'
बिहार के औरंगाबाद जिले के ओबरा गांव के रहने वाले दामोदर प्रसाद अग्रवाल गया जी में 17 दिवसीय पिंडदान करने आये थे. शनिवार को पिंडदान के अंतिम दिन पिंडदान का कर्मकांड पूरा करके घर लौटने ही वाले थे, तभी चांद चौरा स्थित पंडा जी के घर के निकट (75) वर्षीय दामोदर प्रसाद अग्रवाल को हार्ट अटैक आ गया. आनन फानन में परिजन नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र ले गए. वहां से उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

gaya
मृतक का भतीजा गोविंद कुमार अग्रवाल

'11 सितंबर को आए थे गया'
मृतक के परिजनों ने बताया कि हम लोग पूरे परिवार के साथ पिंडदान करने औरंगाबाद से 11 सितंबर को गया जी आये थे, पिंडदान संपन्न हो गया था और हम लोग घर लौटने वाले थे. तभी पंडा जी के घर के पहले इनकी तबियत खराब हो गई. हमलोग नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ग ए. जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां आने पर डॉक्टर ने ईसीजी किया. उसके बाद मृत्य घोषित कर दिया. वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि पंडा जी के घर से लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल तक जाम ही जाम था. पुलिस को बताने पर वो लोग प्रयास कर रहे थे. लेकिन भीषण जाम के कारण बहुत टाइम लग गया. यदि थोड़े देर पहले पहुंच जाते, तो शायद जान बच जाती.

पितृपक्ष के आखिरी दिन एक पिंडदानी की मौत

'डॉक्टरों की नहीं की गई तैनाती'
इसके पहले ईटीवी ने एक खबर दिखाई थी, जिसमे मुख्यमंत्री ने आदेश दिया था कि मेला अवधि तक हार्ट अटैक की स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को नियुक्त किया जाए. स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री के समक्ष हां में हां मिला दिया था. लेकिन मेला खत्म होने तक डॉक्टर की तैनाती नहीं की गई.

गयाः जिले में पितृपक्ष मेला का समापन हो गया है. मेले के समापन के साथ ही 17 दिवसीय पिंडदान करने वाले पिंडदानी अपने घर की ओर लौट रहे हैं. वहीं, औरंगाबाद जिले के ओबरा से आये एक पिंडदानी की मौत हार्ट अटैक से हो गई.

'हार्ट अटैक आने से हुई मौत'
बिहार के औरंगाबाद जिले के ओबरा गांव के रहने वाले दामोदर प्रसाद अग्रवाल गया जी में 17 दिवसीय पिंडदान करने आये थे. शनिवार को पिंडदान के अंतिम दिन पिंडदान का कर्मकांड पूरा करके घर लौटने ही वाले थे, तभी चांद चौरा स्थित पंडा जी के घर के निकट (75) वर्षीय दामोदर प्रसाद अग्रवाल को हार्ट अटैक आ गया. आनन फानन में परिजन नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र ले गए. वहां से उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

gaya
मृतक का भतीजा गोविंद कुमार अग्रवाल

'11 सितंबर को आए थे गया'
मृतक के परिजनों ने बताया कि हम लोग पूरे परिवार के साथ पिंडदान करने औरंगाबाद से 11 सितंबर को गया जी आये थे, पिंडदान संपन्न हो गया था और हम लोग घर लौटने वाले थे. तभी पंडा जी के घर के पहले इनकी तबियत खराब हो गई. हमलोग नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ग ए. जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां आने पर डॉक्टर ने ईसीजी किया. उसके बाद मृत्य घोषित कर दिया. वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि पंडा जी के घर से लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल तक जाम ही जाम था. पुलिस को बताने पर वो लोग प्रयास कर रहे थे. लेकिन भीषण जाम के कारण बहुत टाइम लग गया. यदि थोड़े देर पहले पहुंच जाते, तो शायद जान बच जाती.

पितृपक्ष के आखिरी दिन एक पिंडदानी की मौत

'डॉक्टरों की नहीं की गई तैनाती'
इसके पहले ईटीवी ने एक खबर दिखाई थी, जिसमे मुख्यमंत्री ने आदेश दिया था कि मेला अवधि तक हार्ट अटैक की स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को नियुक्त किया जाए. स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री के समक्ष हां में हां मिला दिया था. लेकिन मेला खत्म होने तक डॉक्टर की तैनाती नहीं की गई.

Intro:गया में पितृपक्ष मेला समापन हो गया, मेला का समापन के साथ 17 दिवसीय पिंडदान करने वाले पिंडदानी अपने घर की ओर लौट रहे हैं। त्रिपाक्षिक श्राद्ध बिहार के औरंगाबाद जिला ओबरा से आये पिंडदानी की मौत हार्ट अटैक आने से हुआ। मृतक के परिजन ने बोला भीषण जाम के वजह अस्पताल में आने देर हुआ इसी क्रम में मौत हो गया।


Body:बिहार के औरंगाबाद जिला ओबरा गांव के रहनेवाले दामोदर प्रसाद अग्रवाल गया जी मे 17 दिवसीय पिंडदान करने आये थे। आज पिंडदान के अंतिम दिन पिंडदान के कर्मकांड पूरा करके घर लौटने वाले थे इसी क्रम में चांद चौरा स्थित पंडा जी के घर के निकट 75 वर्षीय दामोदर प्रसाद अग्रवाल को ह्रदय घात हुआ। आनन फानन परिजन नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र ले गए वहां से मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया , लेकिन अस्पताल पहुँचते ही दम तोड़ दिए।

मृतक के भतीजा गोविंद कुमार अग्रवाल ने बताया हमलोग पूरे परिवार एक साथ पिंडदान करने औरंगाबाद से 11 सितंबर को गया जी आये थे। आज हमलोग का पिंडदान संपन्न हो गया था। हमलोग घर लौटने वाले थे। पंडा जी के घर के पहले इनकी तबियत खराब हुई हमलोग नजदीक स्वास्थ्य केंद्र पर गए वहां से मेडिकल भेजा गया। यहां आने पर डॉक्टर ने ईसीजी किया उसके बाद इनको मृत्य घोषित कर दिया। डॉक्टर ने कहा हार्ट अटैक से मौत हो गया है। पंडा जी के घर से लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल तक में जाम ही जाम था। पुलिस को बताने पर वो लोग प्रयास करते थे लेकिन भीषण जाम में बहुत टाइम लग गया। थोड़े देर पहले आते हो सके जान बच जाती।

जाम नही होता और वक़्त रहते पहुँचने पर भी हार्ट अटैक मरीज का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में संभव नही था। ईटीवी ने एक खबर दिखाया था, जिसमे मुख्यमंत्री ने आदेश दिया था मेला अवधि तक हार्ट अटैक की स्पेशलिस्ट डॉक्टर को नियुक्ति किया जाए, स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री के समक्ष हा में हा मिला दिया लेकिन मेला खत्म होने तक डॉक्टर की तैनाती नही किया गया।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.