गया: देशभर में घोषित लॉक डाउन के दौरान चोर सक्रिय हो गये हैं. मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों ने गया के पंचानपुर ओपी क्षेत्र के सीयूएसबी क्षेत्र से सटे रेस्टोरेंट दीपक में लाखों के सामान की चोरी कर ली. चोरी की घटना की जानकारी रेस्टोरेंट संचालक बुधवार की सुबह हुई. घटना में चोरों ने लाखों के सामान की चोरी कर ली है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पंचानपुर ओपी की पुलिस जांच में जुट गई है.
लॉक डाउन के बीच रेस्टोरेंट में चोरी
रेस्टोरेंट संचालक दीपक गुप्ता ने बताया कि देशभर में जारी लॉक डाउन की वजह से रेस्टोरेंट बन्द था. सभी स्टाफ घर चले गये थे. बुधवार की सुबह दीपक रेस्टोरेंट के आस-पास लगाये गये स्ट्रीट लाइट को बुझाने पहुंचे, तो देखा कि खंभे पर लगी लाइट गायब है. चोरी की आशंका में जांच पड़ताल की तो देखा कि रेस्टोरेंट के पीछे का हिस्सा टूटा हुआ था और रेस्टोरेंट में रखे कई समान गायब थे. चोरों ने रेस्टोरेंट में रखे इन्वर्टर, बैटरी, गैस सिलिंडर, गैस चूल्हा और कई बर्तन सहित लाखों के सामान गायब थे.
पीड़ित से लिखित आवेदन की मांग
पीड़ित दीपक ने घटना की सूचना पंचानपुर ओपी की पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. पीड़ित संचालक ने बताया कि घटना में संलिप्त लोगों की पहचान के लिए एएसपी से भी गुहार लगाई है. वहीं, पंचानपुर ओपी अध्यक्ष विभूति भूषण ने बताया कि पुलिस की ओर से घटनास्थल का मुआयना किया गया है. पीड़ित से लिखित आवेदन की मांग की गई है. शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.