गया: दुर्गा पूजा के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रकल्प सेवा भारती की ओर से चतुर्थ कन्या पूजन उत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान मां दुर्गा की स्वरूप 601 कन्याओं को पूजा आरती के बाद भोजन कराया गया. जिल के आजाद पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में कन्याओं के पूजन से माहौल भक्तिमय बन गया.
कार्यक्रम की शुरुआत आरएसएस के संघ चालक सिद्धनाथ सिंह, सूबे के खनन मंत्री ब्रज किशोर बिंद, कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, डा. अभय सिम्बा, सेवा भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार और रामलीला समिति के अध्यक्ष विजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर की.
कन्या पूजन उत्सव का आयोजन
सेवा भारती से जुड़ी महिलाओं ने कन्याओं को पैर में अलता लगाया, पीली चुनरी ओढाई, फिर माथे पर मुकुट सजाया. सभी कन्याओं को मां दुर्गा का रूप दिया गया. इसके बाद कन्याओं के चरण पूजन किया गया और भोजन कराया गया. बता दें कि पिछले चार सालों से सेवा भारती कन्या पूजन उत्सव का आयोजन करते आ रहा है.
सेवा भारती की ओर से आयोजित कार्यक्रम
इस मौके पर मौजूद कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि सेवा भारती उन बच्चियों की मदद करती है तो गरीब और अति पिछड़े समाज से हो. इन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य सभी तरह की सुविधाएं दी जाती है. सेवा भारती गरीब और अति पिछड़े वर्ग की उत्थान के लिये कई सालों कार्य करती आ रही है.