ETV Bharat / state

गया: लॉकडाउन में वापस आए प्रवासी मजदूरों के लिए लगाया गया रोजगार मेला - Providing employment to migrant laborers

लॉकडाउन में दूसरे राज्यों से वापस लौटे प्रवासी मजदूरों को जिला उद्योग केंद्र के बैनर तले रोजगार देने की कवायद की जा रही है. इसके लिए रोजगार मेला का आयोजन किया गया. वहीं, 7000 मजदूरों को रोजगार देने की प्रक्रिया की जा रही है.

job fair organized for migrant laborers in gaya
प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार मेला
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 10:09 PM IST

गया: कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में घर वापस लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की कवायद शुरू की गई है. जिला उद्योग केंद्र की ओर से मानपुर प्रखंड के पटवा टोली स्थित मोहल्ला में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जहां सैकड़ों की संख्या में रोजगार पाने के लिए मजदूर पहुंचे. इस दौरान मजदूरों को फॉर्म देकर नियोजन की प्रक्रिया शुरू की गई.

इस मौके पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राजकुमार शर्मा ने बताया कि इस रोजगार मेला में खासकर टेक्सटाइल से जुड़े मजदूरों को यहां रोजगार मुहैया कराया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के मानपुर प्रखंड के पटवा टोली मोहल्ला में बड़ी संख्या में पावर लूम संचालित है. इसीलिए पावर लूम संचालकों से बात करके यहां मजदूरों को नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

7 हजार मजदूरों को दिया जाएगा रोजगार

बता दें कि रोजगार मेला में लगभग 7 हजार मजदूरों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें पहले दिन 1890 मजदूर आ गए थे. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सिर्फ 750 मजदूरों को ही फॉर्म भरने दिया गया. बांकी मजदूरों को दूसरे दिन रोजगार फॉर्म भरने दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जो मजदूर यहां रहकर कार्य करना चाहते हैं, उन्हें किराए पर मकान भी उपलब्ध कराया जाएगा.

गया: कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में घर वापस लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की कवायद शुरू की गई है. जिला उद्योग केंद्र की ओर से मानपुर प्रखंड के पटवा टोली स्थित मोहल्ला में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जहां सैकड़ों की संख्या में रोजगार पाने के लिए मजदूर पहुंचे. इस दौरान मजदूरों को फॉर्म देकर नियोजन की प्रक्रिया शुरू की गई.

इस मौके पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राजकुमार शर्मा ने बताया कि इस रोजगार मेला में खासकर टेक्सटाइल से जुड़े मजदूरों को यहां रोजगार मुहैया कराया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के मानपुर प्रखंड के पटवा टोली मोहल्ला में बड़ी संख्या में पावर लूम संचालित है. इसीलिए पावर लूम संचालकों से बात करके यहां मजदूरों को नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

7 हजार मजदूरों को दिया जाएगा रोजगार

बता दें कि रोजगार मेला में लगभग 7 हजार मजदूरों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें पहले दिन 1890 मजदूर आ गए थे. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सिर्फ 750 मजदूरों को ही फॉर्म भरने दिया गया. बांकी मजदूरों को दूसरे दिन रोजगार फॉर्म भरने दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जो मजदूर यहां रहकर कार्य करना चाहते हैं, उन्हें किराए पर मकान भी उपलब्ध कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.