गया : संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर विभिन्न जगहों पर लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसी क्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने पैतृक महकार गांव में बाबा साहेब के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहब के बताए मार्ग को अपनाने की जरूरत है. आज कुछ लोगों के कारण संविधान पर खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में हमें एकजुट होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ लोग संविधान में संशोधन करना चाहते हैं, ऐसा हरगिज नहीं होने दिया जाएगा.
सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने का निर्देश
डीएम अभिषेक सिंह ने शहर के अंबेडकर पार्क में स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उनके साथ डीडीसी किशोरी चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर डीएम ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने संविधान निर्माण को लेकर लोगों को एकजुट किया था. उसी तरह आज लॉकडाउन के दौरान सभी लोगों को एकजुट रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा 3 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. ऐसे में कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. अब निजी वाहनों का परिचालन सड़कों पर नहीं होने दिया जाएगा. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने का निर्देश किया गया हैं.
लॉकडाउन के दौरान लोगों एकजुट होने की जरूरत
बता दें कि गया में विभिन्न जगहों पर आज संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई. जिले के महकार गांव में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके बताए मार्ग पर चलने की अपील की. जबकि जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा शहर के अंबेडकर पार्क में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया. उन्होंने कहा कि जिस तरह बाबा साहब ने संविधान निर्माण कर लोगों को एकजुट किया था. उसी तरह लॉकडाउन के दौरान लोगों एकजुट होने की जरूरत है.