ETV Bharat / state

गया: बाराचट्टी के JDU कार्यकर्ताओ ने की पंचायत स्तर की दूसरी बैठक - second meeting of panchayat level

गया जिले के बाराचट्टी प्रखण्ड के जदयू कार्यकर्ताओं ने जदयू कार्यालय में आयोजित किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं का कहना था कि विधान सभा चुनाव को देखते हुए पंचायत स्तरीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है.

बाराचट्टी के जदयू कार्यकर्ताओ ने किया पंचायत स्तर की दूसरी बैठक.
बाराचट्टी के जदयू कार्यकर्ताओ ने किया पंचायत स्तर की दूसरी बैठक.
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 10:28 PM IST

गया: जिले के बाराचट्टी प्रखण्ड के जदयू कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पंचायत स्तरीय बैठक की. यह बैठक पंचायत के बीबी पेसरा, रोही और बारा पंचातय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई. बैठक में शामिल कई जदयू कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी बातें रखी.

जिले के बाराचट्टी प्रखण्ड के जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकर्ताओं ने बताया कि विधान सभा चुनाव को देखते हुए पंचायत स्तरीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि सोमवार को प्रखण्ड में जनता दल की पंचायत स्तरीय बैठकों की श्रृंखला की दूसरी बैठक पंचायत रोही, बारा, तथा बीबीपेसरा का संयुक्त रूप से जदयू कार्यालय में संपन्न हुई.

विपक्ष के पास विकास का कोई मुद्दा नहीं
बैठक की अध्यक्षता रोही पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र मांझी एवं संचालन प्रखंड कोषाध्यक्ष सह कार्यालय प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने की. बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष विजय प्रसाद सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में प्रदेश में विकास की बयार बह रही है. हर क्षेत्र में काम हुआ है. विपक्ष के पास विकास का कोई मुद्दा नहीं बचा है. जिला महासचिव सह शेरघाटी विधानसभा प्रभारी ने कहा कि पति-पत्नी की सरकार ने अराजकता पूर्ण वातावरण बना कर रखा था.


सभी कार्यकर्ताओं ने रखी अपनी बात
बैठक में शामिल अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामविलास शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल कहता है कि हम एक विशेष समीकरण के साथ हैं, लेकिन हमारी पार्टी हर वर्ग के साथ है. हमारे दल के सामने विपक्ष बौना है.

गया: जिले के बाराचट्टी प्रखण्ड के जदयू कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पंचायत स्तरीय बैठक की. यह बैठक पंचायत के बीबी पेसरा, रोही और बारा पंचातय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई. बैठक में शामिल कई जदयू कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी बातें रखी.

जिले के बाराचट्टी प्रखण्ड के जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकर्ताओं ने बताया कि विधान सभा चुनाव को देखते हुए पंचायत स्तरीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि सोमवार को प्रखण्ड में जनता दल की पंचायत स्तरीय बैठकों की श्रृंखला की दूसरी बैठक पंचायत रोही, बारा, तथा बीबीपेसरा का संयुक्त रूप से जदयू कार्यालय में संपन्न हुई.

विपक्ष के पास विकास का कोई मुद्दा नहीं
बैठक की अध्यक्षता रोही पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र मांझी एवं संचालन प्रखंड कोषाध्यक्ष सह कार्यालय प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने की. बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष विजय प्रसाद सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में प्रदेश में विकास की बयार बह रही है. हर क्षेत्र में काम हुआ है. विपक्ष के पास विकास का कोई मुद्दा नहीं बचा है. जिला महासचिव सह शेरघाटी विधानसभा प्रभारी ने कहा कि पति-पत्नी की सरकार ने अराजकता पूर्ण वातावरण बना कर रखा था.


सभी कार्यकर्ताओं ने रखी अपनी बात
बैठक में शामिल अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामविलास शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल कहता है कि हम एक विशेष समीकरण के साथ हैं, लेकिन हमारी पार्टी हर वर्ग के साथ है. हमारे दल के सामने विपक्ष बौना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.