गया: तीन कृषि कानून के विरोध में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गया-पंडित दीनदयाल रेलखंड के गुरारु रेलवे स्टेशन के पास रेल चक्का जाम किया. गुरारू स्टेशन पर कार्यकर्ता रेलवे लाइन पर बैठ गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें- रेल रोको आंदोलन: कैमूर में जाप कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक जामकर किया हंगामा
'जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं हो जाता, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, कृषि कानूनों को लेकर पंजाब हरियाणा में आंदोलन के दौरान 250 से ज्यादा किसान मर गए, लेकिन प्रधानमंत्री को उन किसानों की चिंता नहीं है. प्रधानमंत्री सदन में गुलाम नबी आजाद की याद में आंसू बहाते हैं. आखिर ये उनका कैसा आंसू है? यह घड़ियाली आंसू अब नहीं चलेगा.'- विनोद मरांडी, जिलाध्यक्ष, जाप
जारी रहेगा आंदोलन
जिलाध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है. लेकिन जब लोग अपनी बातों को लेकर सड़क पर उतरते हैं तो उन पर एफआईआर दर्ज कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि जब तक तीनो कृषि कानून वापस नहीं हो जाता, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.