गया : बिहार के गया में सरकारी विद्यालय में मध्यान भोजन में रेंगता हुआ कीड़ा (insect in mid day meal in gaya) मिला. मध्यान भोजन में कीड़ा मिलने के बाद छात्र-छात्राएं दहशत में आ गए. सभी ने मिड डे मील को छोड़ा और अपने अभिभावकों को इसकी सूचना दी. इसके बाद विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा हुआ.
ये भी पढ़ें - सिवान में मिड डे मील खाने से आधा दर्जन छात्राएं बीमार, सदर अस्पताल में भर्ती
बोधगया प्रखंड के मध्य विद्यालय इलरा में आया मामला : जानकारी के अनुसार, गया जिले के बोधगया प्रखंड अंतर्गत इलरा गांव में रहे मिडिल स्कूल में यह मामला सामने आया. मध्य विद्यालय इलरा में मिड डे मील का खाना छात्रों को परोसा गया तो उसमें कीड़े रेंगते हुए पाए गए. कीड़ा रेंगता हुआ भोजन देखे जाने के बाद छात्र डर गए. इसकी सूचना प्रधानाध्यापक को दी गई और फिर बच्चों ने इसकी जानकारी अभिभावकों को भी दी. इसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए और हंगामा किया गया.
ग्रामीणों ने लगाया आरोप : ग्रामीणों का कहना है कि मिड डे मील में घटिया भोजन परोसा जाता है. एनजीओ के द्वारा जो मिड-डे-मील यहां दिया जाता है, उसमें मेन्यू का ख्याल नहीं रखा जाता और घटिया भोजन दिया जाता है. यही वजह रही कि मिड डे मील में छात्रों को कीड़ा वाला भोजन परोसा गया. ग्रामीणों ने इसके फोटो भी वायरल किए हैं. वहीं कीड़ा वाला भोजन मिलने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.
सभी को समझा-बुझाकर कराया गया शांत : ग्रामीणों के हंगामे को किसी तरह शांत कराया गया. स्थानीय मुखिया के हस्तक्षेप के बाद लोग शांत हुए. वहीं अभिभावकों का कहना है कि ऐसा लगातार होते रहा है. यदि ऐसा मामला फिर आता है, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उनका कहना था कि इस तरह बच्चों की जिंदगी से भी खिलवाड़ किया जा रहा है.
मिड डे मील को फेंकवाया गया : वहीं मध्य विद्यालय इलरा के प्रधानाध्यापक द्वारा कीड़ा वाला मिड डे मील मिलने के बाद उसे फेंकवाया गया. प्रधानाध्यापक के अनुसार एनजीओ के द्वारा मिड डे मील विद्यालय में दिया जाता है. वहीं ग्रामीणों ने इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग संबंधित विभाग के अधिकारियों से की है.