गया : बिहार के गया में पानी से भी दीये जल रहे हैं. तेल की महंगाई के बीच इस तरह के दीये की बिक्री जारी है. एक ओर बाजारों में मिट्टी के दिए उपलब्ध हैं, लेकिन गया में पानी से जलने वाले दीए भी बिक रहे हैं. यह इलेक्ट्रिक दीये हैं, लेकिन इसे जलने के लिए सिर्फ पानी की जरूरत होती है. यहां एलियन रूप में बनी मोमबत्तियां की भी काफी डिमांड हो रही है.
पानी से जलने वाले दीये की डिमांड : गया शहर में मिट्टी की मूर्ति और पानी से जलने वाले दीये समेत कई अनोखे आइटम बेचे जा रहे हैं. दुकानों में मोमबत्तियों के कई कलेक्शन रखे गए हैं, जो कि थोड़े अलग हैं. इनमें से एक कलेक्शन पानी से जलने वाला दीया के रूप में भी है. वहीं, सेंटेड मोमबत्ती के अलावा दो फीट की मोमबत्ती भी यहां मौजूद है. इसके अलावा ऐसी मोमबत्तियां भी हैं, जो 24 घंटे से भी अधिक समय तक जलेगी.
कम पड़ जा रहा पानी से जलने वाले दीपक का स्टॉक : अन ऐसे अनोखे कलेक्शन को देखकर ग्राहकों की भीड़ यहां आ रही है. इस इलेक्ट्रिक दिये की काफी डिमांड गया में हो रही है. स्टॉक कम पड़ जा रहा है. इलेक्ट्रिक दीये में खासियत यह है, कि यह पानी देने के साथ जलने लगता है. जब तक पानी रहता है, तब तक यह दीया जलता रहता है. इस तरह से देखें तो महंगाई के इस दौर में इस प्रकार के दिये सस्ते पड़ रहे हैं. यही वजह है, कि ग्राहकों का झुकाव भी इस तरह के दीये की खरीदारी में हो रहा है. पानी से जलने वाला दीया मंडी में बिक्री हो रहे हैं और स्टॉक भी खत्म हो रहा है.
अनोखे कलेक्शन से बढ़ा आकर्षण : इस संबंध में दीपक कुमार गुप्ता बताते हैं कि हर साल इस तरह के अनोखे कलेक्शन रखते हैं. यूनिक चीजों को बेचना उनका शौक है. कोलकाता से सामानों को मंगाते हैं, लेकिन कोई भी आइटम चाइनीज नहीं होता, सभी देसी होते हैं और पूरी तरह से इंडियन के द्वारा बनाए गए होते हैं. दीपक गुप्ता ने बताया कि पानी से जलने वाले दीपक के कई लाभ हैं. एक तो इसमें महंगी तेल नहीं डालने पड़ते, बल्कि पानी से ही जल जाता है. कीमत भी काफी नहीं है. 40 रुपए से लेकर 200 रुपए तक के मूल्य में यह उपलब्ध है.
''यहां सिर्फ मिट्टी की मूर्ति बनते हैं. प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां यहां नहीं बेची जाती है. इसके अलावा मोमबत्ती के कई कलेक्शन यहां मौजूद हैं, जो थोड़े अनोखे अंदाज के हैं और उसे लोग कौतूहल से देखते भी हैं. पानी से जलने वाली मोमबत्ती इसलिए खास है, क्योंकि आज की तारीख में तेल महंगा है. ऐसे में पानी डालकर दीये जलाए जा सकते हैं. पानी से जलने वाला दीया इलेक्ट्रिक दीया है.''- सोनू कुमार, दुकानदार
ये भी पढ़ें-
Diwali 2023 : इस दीपावली 'मिठाई वाली मोमबत्ती' से करें घर को रोशन, अनोखी है कैंडिल की दुनिया