ETV Bharat / state

Diwali 2023 : पानी से जलता है यह दीया, खरीदने के लिए उमड़ रही भीड़ - इलेक्ट्रिक दीये की काफी डिमांड

बिहार के गया में दीपावली पर लोग ज्यादातर पानी से जलने वाले दिये की खरीददारी कर रहे हैं. इसके डिमांड इतनी बढ़ गई है कि पल भर में ही स्टॉक खत्म हो जा रहा है. वहीं एलियन मोमबत्ती की डिमांड भी काफी हाई है. अनोखे स्टॉक की वजह से लोग मोमबत्ती की मंडी में खरीददारी केलिए पहुंच रहे हैं. खास बात ये भी है कि सभी आइटम स्वदेशी हैं. कोई भी इलेक्ट्रिक आइटम चाइनीज नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 11, 2023, 7:44 PM IST

पानी से जलने वाला देखा है दीया?

गया : बिहार के गया में पानी से भी दीये जल रहे हैं. तेल की महंगाई के बीच इस तरह के दीये की बिक्री जारी है. एक ओर बाजारों में मिट्टी के दिए उपलब्ध हैं, लेकिन गया में पानी से जलने वाले दीए भी बिक रहे हैं. यह इलेक्ट्रिक दीये हैं, लेकिन इसे जलने के लिए सिर्फ पानी की जरूरत होती है. यहां एलियन रूप में बनी मोमबत्तियां की भी काफी डिमांड हो रही है.

पानी से जलने वाले दीये की डिमांड : गया शहर में मिट्टी की मूर्ति और पानी से जलने वाले दीये समेत कई अनोखे आइटम बेचे जा रहे हैं. दुकानों में मोमबत्तियों के कई कलेक्शन रखे गए हैं, जो कि थोड़े अलग हैं. इनमें से एक कलेक्शन पानी से जलने वाला दीया के रूप में भी है. वहीं, सेंटेड मोमबत्ती के अलावा दो फीट की मोमबत्ती भी यहां मौजूद है. इसके अलावा ऐसी मोमबत्तियां भी हैं, जो 24 घंटे से भी अधिक समय तक जलेगी.

पानी से जलने वाला दीपक
पानी से जलने वाला दीपक

कम पड़ जा रहा पानी से जलने वाले दीपक का स्टॉक : अन ऐसे अनोखे कलेक्शन को देखकर ग्राहकों की भीड़ यहां आ रही है. इस इलेक्ट्रिक दिये की काफी डिमांड गया में हो रही है. स्टॉक कम पड़ जा रहा है. इलेक्ट्रिक दीये में खासियत यह है, कि यह पानी देने के साथ जलने लगता है. जब तक पानी रहता है, तब तक यह दीया जलता रहता है. इस तरह से देखें तो महंगाई के इस दौर में इस प्रकार के दिये सस्ते पड़ रहे हैं. यही वजह है, कि ग्राहकों का झुकाव भी इस तरह के दीये की खरीदारी में हो रहा है. पानी से जलने वाला दीया मंडी में बिक्री हो रहे हैं और स्टॉक भी खत्म हो रहा है.

अनोखे कलेक्शन से बढ़ा आकर्षण : इस संबंध में दीपक कुमार गुप्ता बताते हैं कि हर साल इस तरह के अनोखे कलेक्शन रखते हैं. यूनिक चीजों को बेचना उनका शौक है. कोलकाता से सामानों को मंगाते हैं, लेकिन कोई भी आइटम चाइनीज नहीं होता, सभी देसी होते हैं और पूरी तरह से इंडियन के द्वारा बनाए गए होते हैं. दीपक गुप्ता ने बताया कि पानी से जलने वाले दीपक के कई लाभ हैं. एक तो इसमें महंगी तेल नहीं डालने पड़ते, बल्कि पानी से ही जल जाता है. कीमत भी काफी नहीं है. 40 रुपए से लेकर 200 रुपए तक के मूल्य में यह उपलब्ध है.

रंगबिरंगे दीपक और कैंडल
रंगबिरंगे दीपक और कैंडल

''यहां सिर्फ मिट्टी की मूर्ति बनते हैं. प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां यहां नहीं बेची जाती है. इसके अलावा मोमबत्ती के कई कलेक्शन यहां मौजूद हैं, जो थोड़े अनोखे अंदाज के हैं और उसे लोग कौतूहल से देखते भी हैं. पानी से जलने वाली मोमबत्ती इसलिए खास है, क्योंकि आज की तारीख में तेल महंगा है. ऐसे में पानी डालकर दीये जलाए जा सकते हैं. पानी से जलने वाला दीया इलेक्ट्रिक दीया है.''- सोनू कुमार, दुकानदार

ये भी पढ़ें-

Diwali 2023 : इस दीपावली 'मिठाई वाली मोमबत्ती' से करें घर को रोशन, अनोखी है कैंडिल की दुनिया

रोहतास और कैमूर पहाड़ी क्षेत्र के 250 गांवों के लोग हर रोज मनाते हैं 'दीपावली', बिजली नहीं होने के कारण 'दीया' जलाना इनकी मजबूरी

Diwali 2023 : मुंगेर के कल्याणपुर में होगा बिहार का सबसे बड़ा दीपोत्सव, इतने दीप जलाकर बनेगा नया रिकॉर्ड

पानी से जलने वाला देखा है दीया?

गया : बिहार के गया में पानी से भी दीये जल रहे हैं. तेल की महंगाई के बीच इस तरह के दीये की बिक्री जारी है. एक ओर बाजारों में मिट्टी के दिए उपलब्ध हैं, लेकिन गया में पानी से जलने वाले दीए भी बिक रहे हैं. यह इलेक्ट्रिक दीये हैं, लेकिन इसे जलने के लिए सिर्फ पानी की जरूरत होती है. यहां एलियन रूप में बनी मोमबत्तियां की भी काफी डिमांड हो रही है.

पानी से जलने वाले दीये की डिमांड : गया शहर में मिट्टी की मूर्ति और पानी से जलने वाले दीये समेत कई अनोखे आइटम बेचे जा रहे हैं. दुकानों में मोमबत्तियों के कई कलेक्शन रखे गए हैं, जो कि थोड़े अलग हैं. इनमें से एक कलेक्शन पानी से जलने वाला दीया के रूप में भी है. वहीं, सेंटेड मोमबत्ती के अलावा दो फीट की मोमबत्ती भी यहां मौजूद है. इसके अलावा ऐसी मोमबत्तियां भी हैं, जो 24 घंटे से भी अधिक समय तक जलेगी.

पानी से जलने वाला दीपक
पानी से जलने वाला दीपक

कम पड़ जा रहा पानी से जलने वाले दीपक का स्टॉक : अन ऐसे अनोखे कलेक्शन को देखकर ग्राहकों की भीड़ यहां आ रही है. इस इलेक्ट्रिक दिये की काफी डिमांड गया में हो रही है. स्टॉक कम पड़ जा रहा है. इलेक्ट्रिक दीये में खासियत यह है, कि यह पानी देने के साथ जलने लगता है. जब तक पानी रहता है, तब तक यह दीया जलता रहता है. इस तरह से देखें तो महंगाई के इस दौर में इस प्रकार के दिये सस्ते पड़ रहे हैं. यही वजह है, कि ग्राहकों का झुकाव भी इस तरह के दीये की खरीदारी में हो रहा है. पानी से जलने वाला दीया मंडी में बिक्री हो रहे हैं और स्टॉक भी खत्म हो रहा है.

अनोखे कलेक्शन से बढ़ा आकर्षण : इस संबंध में दीपक कुमार गुप्ता बताते हैं कि हर साल इस तरह के अनोखे कलेक्शन रखते हैं. यूनिक चीजों को बेचना उनका शौक है. कोलकाता से सामानों को मंगाते हैं, लेकिन कोई भी आइटम चाइनीज नहीं होता, सभी देसी होते हैं और पूरी तरह से इंडियन के द्वारा बनाए गए होते हैं. दीपक गुप्ता ने बताया कि पानी से जलने वाले दीपक के कई लाभ हैं. एक तो इसमें महंगी तेल नहीं डालने पड़ते, बल्कि पानी से ही जल जाता है. कीमत भी काफी नहीं है. 40 रुपए से लेकर 200 रुपए तक के मूल्य में यह उपलब्ध है.

रंगबिरंगे दीपक और कैंडल
रंगबिरंगे दीपक और कैंडल

''यहां सिर्फ मिट्टी की मूर्ति बनते हैं. प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां यहां नहीं बेची जाती है. इसके अलावा मोमबत्ती के कई कलेक्शन यहां मौजूद हैं, जो थोड़े अनोखे अंदाज के हैं और उसे लोग कौतूहल से देखते भी हैं. पानी से जलने वाली मोमबत्ती इसलिए खास है, क्योंकि आज की तारीख में तेल महंगा है. ऐसे में पानी डालकर दीये जलाए जा सकते हैं. पानी से जलने वाला दीया इलेक्ट्रिक दीया है.''- सोनू कुमार, दुकानदार

ये भी पढ़ें-

Diwali 2023 : इस दीपावली 'मिठाई वाली मोमबत्ती' से करें घर को रोशन, अनोखी है कैंडिल की दुनिया

रोहतास और कैमूर पहाड़ी क्षेत्र के 250 गांवों के लोग हर रोज मनाते हैं 'दीपावली', बिजली नहीं होने के कारण 'दीया' जलाना इनकी मजबूरी

Diwali 2023 : मुंगेर के कल्याणपुर में होगा बिहार का सबसे बड़ा दीपोत्सव, इतने दीप जलाकर बनेगा नया रिकॉर्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.