गया: जेपीएन अस्पताल में मरीज और उनके परिजन भगवान भरोसे रहते हैं. पिछले साल मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक बच्चा चोरी हो गया था. काफी दिनों के बाद बच्चे को बरामद किया गया था. इस घटना के बाद जिले के सभी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही गयी थी, लेकिन इसके बाद भी अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति नहीं बदली है.
अस्पताल परिसर से चोरी हुई बाइक
शहर के व्यस्त इलाके में स्थित जेपीएन अस्पताल में सबसे अधिक डिलीवरी के लिए मरीज आते हैं. चाकन्द बारा से इलाज कराने आए मरीज के परिजन ईलम मोहम्मद ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी को रात में अस्पताल में भर्ती करवाया. इसी क्रम में अस्पताल परिसर से चोर ने बाइक चोरी कर ली. वहीं फतेहपुर निवासी रंजीत कुमार ने बताया कि वो अपने भाभी का इलाज करवाने आए थे. मोबाइल रखकर भाभी को दवा दे रहे थे. इसी दौरान मोबाइल गायब हो गया.
ये भी पढ़ें: 6 साल बाद भी ये है गंगा की हालत, कांग्रेस बोली- लूट-खसोट की योजना है नमामि गंगे
अस्पताल में 12 सीसीटीवी कैमरे
अस्पताल परिसर में 12 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. लेकिन उसमें से कुछ ही सीसीटीवी कैमरे सही तरीके से चलते हैं. साथ ही अस्पताल में 18 होमगार्ड के जवान तीन शिफ्ट में रहते हैं. लेकिन अस्पताल में कौन आ रहा है, उससे होमगार्ड को कोई मतलब नहीं है. इस मामले में अस्पताल प्रबंधक संजय अम्बष्ठ ने बताया कि अस्पताल में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था है. सभी सीसीटीवी कैमरे चल रहे है और होमगार्ड के जवान भी सुरक्षा में लगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी जगह है और पब्लिक प्लेस होने की वजह से छोटी-मोटी घटना घटती रहती है, लेकिन हमलोगों का प्रयास रहता है कि ऐसी कोई घटना न घटे.