ETV Bharat / state

बोधगया में वाटर पार्क का अब लुत्फ उठाएंगे लोग, कृषि मंत्री बोले- पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - bihar news

कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बोधगया में 2 बड़े वाटर पार्क का उद्घाटन किया. कृषि मंत्री ने कहा कि वाटर पार्क खुलने से बोधगया के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. कार्यक्रम में मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

वाटर पार्क का उद्घाटन
वाटर पार्क का उद्घाटन
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 11:54 AM IST

Updated : Mar 16, 2020, 10:21 AM IST

गया: अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल बोधगया में 2 बड़े वाटर पार्क की शुरुआत की गई. एक बोधगया के श्रीपुर गांव के पास क्रेजी वर्ल्ड वाटर पार्क तो वहीं दूसरा नीमा गांव के पास सेठ छमाछम वाटर पार्क का उद्घाटन किया गया. दोनों कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार शामिल हुए. इसके अलावा मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस मौके पर शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

कृषि मंत्री ने वाटर पार्क का किया शुभारंभ
कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि बड़े पैमाने पर बिहार में इतने बड़े वाटर पार्क का विधिवत शुभारंभ किया गया है. निश्चित रूप से बिहार के पर्यटन क्षेत्र में एक बड़ी बात है. बोधगया में सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक आते हैं. उन्होंने कहा कि पर्यटक वाटर पार्क का लुफ्त उठाएंगे. इससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा. साथ ही बोधगया के पर्यटन क्षेत्र को इसे बढ़ावा मिलेगा. साथ ही बिहार से सटे झारखंड और यूपी के लोग भी यहां आकर वाटर पार्क का लुफ्त उठाएंगे. शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. उन्होंने इसके लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी ने गाया छमाछम गीत
वहीं, मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी ने कहा कि बोधगया में सेठ छमाछम वाटर पार्क का उद्घाटन हुआ है. इसके लिए आयोजकों को धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि बतौर मुख्य अतिथि मुझे यहां बुलाया गया और बोधगया आकर काफी अच्छा लगा. उन्होंने अपने अंदाज में छमाछम गीत गाकर लोगों का मन मोह लिया. साथ ही कहा कि बिहारी अंदाज मुझे काफी अच्छा लगता है. बिहारी अंदाज में भी मैंने कई गाने गाया हैं और बनाया है.

gaya
मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी

भारत के प्रसिद्ध कारीगरों ने बनाया वाटर पार्क
क्रेजी वर्ल्ड वाटर पार्क के आयोजक विक्की सिंह ने कहा कि बिहार का यह सबसे बड़ा यह वाटर पार्क है. पहले पटना में वाटर पार्क था. अब बोधगया में बनाया गया है, ताकि लोग यहां आकर अपने परिवार के साथ लुफ्त उठा सके. वहीं, सेठ छमाछम वाटर पार्क के प्रोपराइटर मोहित सेठ ने कहा कि भारत के प्रसिद्ध कारीगरों ने वाटर पार्क को बनाया है. उन्होंने कहा कि वाटर पार्क के निर्माण में अच्छी गुणवत्ता का ख्याल रखा गया है. यहां एक बार में 5 हजार लोगों के होस्ट करने की व्यवस्था है. जो अपने आप में बड़ी बात है.

gaya
वाटर पार्क का उद्घाटन

गया: अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल बोधगया में 2 बड़े वाटर पार्क की शुरुआत की गई. एक बोधगया के श्रीपुर गांव के पास क्रेजी वर्ल्ड वाटर पार्क तो वहीं दूसरा नीमा गांव के पास सेठ छमाछम वाटर पार्क का उद्घाटन किया गया. दोनों कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार शामिल हुए. इसके अलावा मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस मौके पर शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

कृषि मंत्री ने वाटर पार्क का किया शुभारंभ
कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि बड़े पैमाने पर बिहार में इतने बड़े वाटर पार्क का विधिवत शुभारंभ किया गया है. निश्चित रूप से बिहार के पर्यटन क्षेत्र में एक बड़ी बात है. बोधगया में सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक आते हैं. उन्होंने कहा कि पर्यटक वाटर पार्क का लुफ्त उठाएंगे. इससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा. साथ ही बोधगया के पर्यटन क्षेत्र को इसे बढ़ावा मिलेगा. साथ ही बिहार से सटे झारखंड और यूपी के लोग भी यहां आकर वाटर पार्क का लुफ्त उठाएंगे. शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. उन्होंने इसके लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी ने गाया छमाछम गीत
वहीं, मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी ने कहा कि बोधगया में सेठ छमाछम वाटर पार्क का उद्घाटन हुआ है. इसके लिए आयोजकों को धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि बतौर मुख्य अतिथि मुझे यहां बुलाया गया और बोधगया आकर काफी अच्छा लगा. उन्होंने अपने अंदाज में छमाछम गीत गाकर लोगों का मन मोह लिया. साथ ही कहा कि बिहारी अंदाज मुझे काफी अच्छा लगता है. बिहारी अंदाज में भी मैंने कई गाने गाया हैं और बनाया है.

gaya
मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी

भारत के प्रसिद्ध कारीगरों ने बनाया वाटर पार्क
क्रेजी वर्ल्ड वाटर पार्क के आयोजक विक्की सिंह ने कहा कि बिहार का यह सबसे बड़ा यह वाटर पार्क है. पहले पटना में वाटर पार्क था. अब बोधगया में बनाया गया है, ताकि लोग यहां आकर अपने परिवार के साथ लुफ्त उठा सके. वहीं, सेठ छमाछम वाटर पार्क के प्रोपराइटर मोहित सेठ ने कहा कि भारत के प्रसिद्ध कारीगरों ने वाटर पार्क को बनाया है. उन्होंने कहा कि वाटर पार्क के निर्माण में अच्छी गुणवत्ता का ख्याल रखा गया है. यहां एक बार में 5 हजार लोगों के होस्ट करने की व्यवस्था है. जो अपने आप में बड़ी बात है.

gaya
वाटर पार्क का उद्घाटन
Last Updated : Mar 16, 2020, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.