गया: अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल बोधगया में 2 बड़े वाटर पार्क की शुरुआत की गई. एक बोधगया के श्रीपुर गांव के पास क्रेजी वर्ल्ड वाटर पार्क तो वहीं दूसरा नीमा गांव के पास सेठ छमाछम वाटर पार्क का उद्घाटन किया गया. दोनों कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार शामिल हुए. इसके अलावा मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस मौके पर शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
कृषि मंत्री ने वाटर पार्क का किया शुभारंभ
कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि बड़े पैमाने पर बिहार में इतने बड़े वाटर पार्क का विधिवत शुभारंभ किया गया है. निश्चित रूप से बिहार के पर्यटन क्षेत्र में एक बड़ी बात है. बोधगया में सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक आते हैं. उन्होंने कहा कि पर्यटक वाटर पार्क का लुफ्त उठाएंगे. इससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा. साथ ही बोधगया के पर्यटन क्षेत्र को इसे बढ़ावा मिलेगा. साथ ही बिहार से सटे झारखंड और यूपी के लोग भी यहां आकर वाटर पार्क का लुफ्त उठाएंगे. शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. उन्होंने इसके लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया.
मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी ने गाया छमाछम गीत
वहीं, मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी ने कहा कि बोधगया में सेठ छमाछम वाटर पार्क का उद्घाटन हुआ है. इसके लिए आयोजकों को धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि बतौर मुख्य अतिथि मुझे यहां बुलाया गया और बोधगया आकर काफी अच्छा लगा. उन्होंने अपने अंदाज में छमाछम गीत गाकर लोगों का मन मोह लिया. साथ ही कहा कि बिहारी अंदाज मुझे काफी अच्छा लगता है. बिहारी अंदाज में भी मैंने कई गाने गाया हैं और बनाया है.
भारत के प्रसिद्ध कारीगरों ने बनाया वाटर पार्क
क्रेजी वर्ल्ड वाटर पार्क के आयोजक विक्की सिंह ने कहा कि बिहार का यह सबसे बड़ा यह वाटर पार्क है. पहले पटना में वाटर पार्क था. अब बोधगया में बनाया गया है, ताकि लोग यहां आकर अपने परिवार के साथ लुफ्त उठा सके. वहीं, सेठ छमाछम वाटर पार्क के प्रोपराइटर मोहित सेठ ने कहा कि भारत के प्रसिद्ध कारीगरों ने वाटर पार्क को बनाया है. उन्होंने कहा कि वाटर पार्क के निर्माण में अच्छी गुणवत्ता का ख्याल रखा गया है. यहां एक बार में 5 हजार लोगों के होस्ट करने की व्यवस्था है. जो अपने आप में बड़ी बात है.