गयाः जिला के परैया प्रखंड के कपसिया ग्राम के गांववालों ने नजीर पेश की है. लोगों ने दो अनाथ वर-वधु को सात का शादी करवा कर समाज को बड़ा संदेश दिया है. दोनो अनाथ वर- वधु ने शादी के कपसिया गांव के लोगो का आभार जताया है.
इसे भी पढ़ेंः गयाः प्रेमी युगल ने मंदिर में रचाई शादी, ना बैंड-ना बारात
दोनों वर-वधु हैं अनाथ
जानकारी के अनुसार चेरकी थाना क्षेत्र के जयतिया निवासी रूबी कुमारी की मां की मौत बचपन में ही हो गई थी. उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली और रूबी को कपसिया निवासी मौसी के यहां छोड़ दिया. वहां रूबी किसी तरह पली बढ़ी. वहीं झारखंड राज्य के चान्हो थाना के हुरहुरि गांव निवासी बिरसा उरांव कपसिया ग्राम में ही ईंट भट्ठा में काम करता है. बिरसा भी अनाथ है. दोनो ने आपसी सहमति से शादी रचाने की बात गांव वालों को बताई. जिसके बाद गांव के लोगों ने दोनों की शादी करा दी.
गांव वाले ने कराई बिरसा और रूबी री शादी
गांव वालों ने लड़की का घर बस जाने के उद्देश्य से उसकी शादी बिरसा से करवाने का फैसला लिया. निजी स्तर पर सारी तैयारी कर गांव वालों ने मंदिर प्रांगण में दोनों को विवाह के पवित्र बंधन में बंधवाया. इस अवसर पर ग्रामीण कृष्णा सिंह, राहुल कुमार, किशोरी पासवान, लक्ष्मण मिश्रा, सुधीर कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.