गयाः मगध क्षेत्र के कोविड-19 अस्पताल में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को यहां के कोविड डेडीकेटेड अस्पताल मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 5 लोगों की जान कोरोना के कारण चली गई. वहीं गया शहर की चंदौती क्षेत्र में स्थित कृषि विभाग के 23 कर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने का भी हुई है. इन सभी को होम आइसोलेट किया गया है.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना से 4 की मौत, व्यवसायियों ने परैया बाजार को 2 दिनों के लिए किया 'LOCK'
गुरूवार को पांच की मौत
कोविड डेडीकेटेड अस्पताल घोषित मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इस सप्ताह कोरोना से मरने वालों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. यहां तीन दिन पहले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हो गई थी. उसके बाद से भी पांच या इससे अधिक लोगों ने अपनी जान केरोना के कारण गंवाई है. गुरूवार को भी पांच मौतें होने की पुष्टि हुई है. मरने वालो में चार गया और एक अरवल का रहने वाला है.
आपको बता दें कि जिला में कार्यरत कृषि विभाग के पदाधिकारियों के भी संक्रमित होने की खबर सामने आई है. इस विभाग से जुड़े दर्जन भर से अधिक सरकारी कर्मी पॉजिटिव बताए जा रहे हैं. जिला कृषि विभाग में संक्रमण के बाद यहां सैनिटाइजेशन शुरू कर दिया गया है. वहीं गुरारू बीडीओ भी पॉजिटिव पाए गए हैं. गुरारू में बीडीओ समेत 19 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैे.