गया: बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 शुरू हो चुकी है. सोमवार को परीक्षा का पहला दिन था. परीक्षा को लेकर जिले में परीक्षा केंद्रों पर काफी व्यवस्था की गयी. लेकिन जिले के दो परीक्षा केंद्रों पर सरकार की ओर से जारी निर्देशों का अनदेखी करने का मामला सामने आया है.
दो परीक्षा केंद्रों पर उतरवाए गए जूते
दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने राज्य में पड़ती कड़ाके की ठंड को देखते हुए परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा देने की छूट दी है. फिर भी गया शहर स्थित दो परीक्षा केंद्रों गौरी कन्या विद्यालय और अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का जूता-मोजा उतरवाया गया. परीक्षार्थियों ने खाली पैर परीक्षा दी.
"जिले में सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा चल रही है. किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. परीक्षार्थी शांतिपूर्वक परीक्षा दे रहे हैं. दो परीक्षा केंद्र पर जूता उतारवाने का मामला सामने आया है. परीक्षा का पहला दिन होने की वजह से चूक हुई है. आगे से ख्याल रखा जाएगा. मैं इसकी जांच करवाता हूं. "- इंद्रवीर, एसडीएम
ये भी पढ़ें- Bihar Board Inter Exam 2021: आज से 1473 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा शुरू
हॉल में प्रवेश करने से पहले उतरवाए गए जूते
हालांकि परीक्षा देकर सेंटर से बाहर निकले बच्चों ने कहा कि एग्जाम हॉल में प्रवेश करने से पहले जुता और मोजा उतरवा दिया गया. हम सभी पूरे समय खाली पैर बैठकर परीक्षा दिए.