गयाः बिहार के गया में कृषि विभाग के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा है कि वह हिंदुस्तान के गरीब किसान को पहचानते हैं, बागेश्वर बाबा को नहीं जानते. कृषि मंत्री ने कहा कि वह देश के गरीब और किसानों को पहचानते हैं. वो उनको पहचानते हैं, जो गरीब और किसानों के लिए काम करते हैं, देश के लिए काम करते हैं, उसे पहचानते हैं. बागेश्वर बाबा को नहीं जानते कि वह कौन हैं?
ये भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर, सिटी एसपी ने लिया जायजा
'धर्म के नाम पर बांटने की राजनीति' : दरअसल बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आगामी 13 मई को पटना आगमन हो रहा है. जिसे लेकर सरकार के मंत्री और विधायक तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. अब बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने भी बागेश्वर बाबा को लेकर अनोखा बयान दिया है, उन्होंने तो साफ कह दिया कि वो बाबा बागेश्वर को जानते ही नहीं. वो जानते हैं तो सिर्फ उसे जो गरीब, किसानों और देश के लिए काम करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि जब देश की आजादी की लड़ाई लड़ी जा रही थी तो सब एक थे, आज धर्म के नाम पर बांटने की राजनीति हो रही है.
"हम बाबा बागेश्वर को नहीं जानते हम तो देश के लिए काम करने वाले को जानते हैं. देश की आजादी की लड़ाई जब चल रही थी तो हिंदू-मुस्लिम, सिख, इसाई सब मिलकर लड़े. देश की खूबसूरती दिखी, लेकिन धर्म के नाम पर अब राजनीति की जा रही है. यह एक तरह से चेतावनी है. हम नौजवानों से आग्रह करते हैं कि धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले देश का विकास नहीं कर सकते"- कुमार सर्वजीत, कृषि मंत्री,
'बैन हों ऐसे राजनीतिक दल': कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि हम पूरे देश के लिए सोचते हैं. दंगा-विवाद कराने और बांटने वाले देश हित का काम नहीं कर सकते. कृषि मंत्री ने कहा, कि दंगा विवाद की बात करने वाले राजनीतिक दलों पर बैन लगना चाहिए.