ETV Bharat / state

पत्नी की हत्या की दी सुपारी और फिर दर्ज कराया गुमशुगदगी का मामला, इस तरह खुली पोल

हत्यारे पति के मुताबिक उसकी पत्नी घंटों किसी दूसरे व्यक्ति से वीडियो कॉल पर बात करती थी. जिसको लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था. जिसके बाद दोस्तों की मदद से पत्नी की हत्या करवा दी. वहीं, खुद को बचाने के लिए गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था.

GAYA
आरोपी पति
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 1:46 AM IST

गया: पुलिस ने एक केस को सुलझाया है जिसमें पत्नी के अवैध संबंध से परेशान पति ने शातिराना तरीके से हत्या को अंजाम दिया. पहले पति ने किलर को पत्नी के नाम से 25 हजार की सुपारी दी और किलर ने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद पति ने पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. हालांकि जांच के दैरान शातिर पति की पोल खुल गई और वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

मामला शहर के कोयरीबाड़ी की है. जहां, अनिल कुमार ने सुपारी देकर अपनी पत्नी की हत्या करा दी. हत्यारे पति ने इस काम में अपने दोस्तों की मदद ली. हत्या को अंजाम 17 अप्रैल को दिया. इसका खुलासा एसएसपी राजीव मिश्रा ने किया है. हत्यारे पति ने बताया कि उसकी पत्नी घंटों किसी दूसरे व्यक्ति से वीडियो कॉल पर बात करती थी. जिसको लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था. आरोपी पति ने बताया कि इस काम के लिए दोस्तों की मदद ली. जिन्हें सुपारी देकर हत्या को अंजाम दिया. हालांकि खुद को बचाने के लिए पत्नी की गुमशुदगी का मामला थाने में दर्ज कराई थी. ताकि किसी को शक न हो.

जुर्म स्वीकार करता आरोपी पति

7 महीने बाद हुआ खुलासा
गया पुलिस ने आरोपी के पत्नी का शव बरामद किया था. जिसके बाद उसके सास-ससुर ने सिविल लाइन थाना में प्राथमिक दर्ज करवाया. पुलिस ने 7 महीने के बाद इस पूरे मामला का खुलासा कर दिया. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया सिविल लाइन थाना में एक महिला गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई थी. वहीं उसके पूर्व विष्णुपद थाना में एक अनजान शव मिलने का मामला दर्ज हुआ था.

GAYA
एसएसपी राजीव मिश्रा

दरभंगा: LNMU के हॉस्टल की छात्राओं से छेड़छाड़, लड़कियों ने की आरोपी की जमकर धुनाई

25 हजार की दी थी सुपारी
पुलिस जांच के दौरान महिला का मोबाइल जिन लोगों के पास से बरामद कियचा गया उन्हें जेल भेजा गया था. जबकि विष्णुपद थाना क्षेत्र में मिला अनजान शव का पहचान उसी गुमशुदा महिला के रुप में हुई. पुलिस के गहन जांच-पड़ताल में कई बाते सामने आयी. महिला का हत्यारा उसका पति ही निकला. आरोपी ने पुलिस के सामने पत्नी के अवैध संबंध से परेशान होकर हत्या करवाने की बात कबूल की है. इस काम के लिए किलर को 25 हजार रुपये दिए थे. बता दें कि इस केस में पूर्व में दो लोग गिरफ्तार हुए हैं. जिसमें एक कि संलिप्तता पायी गयी हैं.

गया: पुलिस ने एक केस को सुलझाया है जिसमें पत्नी के अवैध संबंध से परेशान पति ने शातिराना तरीके से हत्या को अंजाम दिया. पहले पति ने किलर को पत्नी के नाम से 25 हजार की सुपारी दी और किलर ने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद पति ने पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. हालांकि जांच के दैरान शातिर पति की पोल खुल गई और वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

मामला शहर के कोयरीबाड़ी की है. जहां, अनिल कुमार ने सुपारी देकर अपनी पत्नी की हत्या करा दी. हत्यारे पति ने इस काम में अपने दोस्तों की मदद ली. हत्या को अंजाम 17 अप्रैल को दिया. इसका खुलासा एसएसपी राजीव मिश्रा ने किया है. हत्यारे पति ने बताया कि उसकी पत्नी घंटों किसी दूसरे व्यक्ति से वीडियो कॉल पर बात करती थी. जिसको लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था. आरोपी पति ने बताया कि इस काम के लिए दोस्तों की मदद ली. जिन्हें सुपारी देकर हत्या को अंजाम दिया. हालांकि खुद को बचाने के लिए पत्नी की गुमशुदगी का मामला थाने में दर्ज कराई थी. ताकि किसी को शक न हो.

जुर्म स्वीकार करता आरोपी पति

7 महीने बाद हुआ खुलासा
गया पुलिस ने आरोपी के पत्नी का शव बरामद किया था. जिसके बाद उसके सास-ससुर ने सिविल लाइन थाना में प्राथमिक दर्ज करवाया. पुलिस ने 7 महीने के बाद इस पूरे मामला का खुलासा कर दिया. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया सिविल लाइन थाना में एक महिला गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई थी. वहीं उसके पूर्व विष्णुपद थाना में एक अनजान शव मिलने का मामला दर्ज हुआ था.

GAYA
एसएसपी राजीव मिश्रा

दरभंगा: LNMU के हॉस्टल की छात्राओं से छेड़छाड़, लड़कियों ने की आरोपी की जमकर धुनाई

25 हजार की दी थी सुपारी
पुलिस जांच के दौरान महिला का मोबाइल जिन लोगों के पास से बरामद कियचा गया उन्हें जेल भेजा गया था. जबकि विष्णुपद थाना क्षेत्र में मिला अनजान शव का पहचान उसी गुमशुदा महिला के रुप में हुई. पुलिस के गहन जांच-पड़ताल में कई बाते सामने आयी. महिला का हत्यारा उसका पति ही निकला. आरोपी ने पुलिस के सामने पत्नी के अवैध संबंध से परेशान होकर हत्या करवाने की बात कबूल की है. इस काम के लिए किलर को 25 हजार रुपये दिए थे. बता दें कि इस केस में पूर्व में दो लोग गिरफ्तार हुए हैं. जिसमें एक कि संलिप्तता पायी गयी हैं.

Intro:शहर के कोयरिबाड़ी के रहनेवाला अनिल कुमार ने अपनी पत्नी शोभा की हत्या 25 हजार के सुपारी देकर करवा दी। अनिल अपने दो दोस्तों के हवाले कर दिया था पत्नी को उसके बाद उन दोस्तो ने 17 अप्रैल को शोभा का हत्या कर दिया। इसका खुलासा एसएसपी राजीव मिश्रा ने प्रेस वार्ता में की।


Body:पत्नी वीडियो कॉल पर घण्टो बात करती थी , पति को खटकता था इस बात से , पति पत्नी अक्सर झगड़ा होता था । पति को पता था वो अपने शादी के पूर्व प्रेमी से बात करती है। पति के लाख माना करने पर पत्नी नही मानी तो पति ने अपने दो शातिर दोस्तो को अपना दर्द सुनाया ,तीनो मिलकर साजिश रजी , पति पत्नी को जमीन दिखाने के बहाने ले गया इन दोनों दोस्तो को सौप दिया। दोनो दोस्तों ने मिलकर पत्नी की हत्या कर दिया उसके बाद पति ने पत्नी के गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कर दिया। उसके बाद शव मिला शव की पहचान हुई, उसके बाद सास ससुर ने सिविल लाइन थाना में प्राथमिक दर्ज करवाया पति अनिल कुमार ने अपनी पत्नी को लापता कर मार दिया है । गया पुलिस ने सात माह से चल रहा है ये क्राइम गाथा को आज सुलझा दिया है। आरोपी अनिल ने बताया मेरी पत्नी का एक लड़का के साथ अवैध संबंध था मैं अरमान और विक्की को इसके बारे में बताया मेरा दोस्त हैं उनदोनो ने कहा आप जैसा कहिए कर देते हैं। मेरी पत्नी को जमीन लेने का शौक था हमने कहा चलो एक सस्ता जमीन है बाईपास पर ,उसको बाईपास ले गए वहां दोस्त के हवाले कर दिए उन्होंने ने इसके साथ किया किया ये नही पता पर उसकी हत्या उनदोनो की है। सास ससुर के कहने पर गुमशुदगी का प्राथमिक दर्ज भी करवाये थे। शादी के दो माह बाद से उस लड़के से बातचीत शुरू कर दी ससुराल पक्ष के दबाव से खत्म हुआ था अब शादी के ग्यारह साल बाद दो माह पहले से फिर उसे बातचीत शुरू कर दी उसे मिलना जुलना शुरू कर दी बहुत समझाए नही समझी तो ये कदम उठाए हैं। मैं और मेरी बेटी उस लड़का को पहचानते है। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया सिविल लाइन थाना में एक कांड अंकित हुई थी जिसमे एक महिला गुमशुदगी का शिकायत की गई थी उसके पूर्व विष्णुपद थाना में एक अनजान शव मिलने का कांड अंकित हुआ था। अनुसंधान के क्रम में महिला का मोबाइल जिसके पास से मिला था उन दो लोग को जेल भेजा गया था। विष्णुपद थाना क्षेत्र से जो अनजान शव मिला उसकी पहचान हुई जो सिविल लाइन में गुमशुदगी दर्ज की थी वही निकली। दोनो केस का अध्ययन किया गया। ये बात सामने आई है जो व्यक्ति हैं वो महिला के अवैध संबंध के वजह से परेशान था। उसने आपराधिक षड्यंत्र रचकर दो व्यक्तियों को 25 हजार देकर उसने अपनी पत्नी की हत्या करवाई थी। इस केस में पूर्व में जो दो लोग गिरफ्तार हुए थे उसमे से एक कि संलिप्तता पायी गयी हैं।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.