ETV Bharat / state

गया: मिट्टी के टीले से मिले सैकड़ों विषैले सांप, ग्रामीणों ने सभी को मार डाला

author img

By

Published : May 1, 2020, 6:23 PM IST

बरोरह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजीव रंजन ने बताया कि पंचायत स्थित तरौंची गांव में सांप मिलने की जानकारी मिली थी. संबंधित गांव के ग्रामीणों से बात हुई तो पता चला कि ग्रामीणों ने सभी सांपों को मार दिया है.

टीले से मिले सैकड़ों विषैले सांप
टीले से मिले सैकड़ों विषैले सांप

गया: जिले के टिकारी प्रखंड अंतर्गत गुरारू थानाक्षेत्र के तरौंची गांव में मिट्टी का टीला हटाने के दौरान सैकड़ों विषैले सांप मिले. जिसे देखकर गांव में अफरा-तफरी मच गई. सांप को देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी सांपों को मार दिया.

मिट्टी के टीले से निकले सैकड़ों सांप
जिले के तरौंची गांव में अनुज कुमार के घर के से विषैले सांप मिले. अनुज कुमार के मुताबिक उनकी मां मनोरमा देवी घर की साफ सफाई कर रही थी. सफाई के क्रम में मिट्टी के टीले में बने बिलनुम जगह से दो सांप निकले. विषैले सांप होने के भय से ग्रामीणों ने एक सांप को मार दिया और एक बिल में चला गया. इसके बाद ग्रामीणों ने मिट्टी का टीला हटाया तो वहां से लगभग सैकड़ों विषैले सांप मिले.

सभी सांपों को ग्रामीणों ने मार डाला
वहीं, इस संबंध में बरोरह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजीव रंजन ने बताया कि पंचायत स्थित तरौंची गांव में सांप मिलने की जानकारी मिली थी. संबंधित गांव के ग्रामीणों से बात हुई तो पता चला कि ग्रामीणों ने सभी सांप को मार दिया है.

गया: जिले के टिकारी प्रखंड अंतर्गत गुरारू थानाक्षेत्र के तरौंची गांव में मिट्टी का टीला हटाने के दौरान सैकड़ों विषैले सांप मिले. जिसे देखकर गांव में अफरा-तफरी मच गई. सांप को देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी सांपों को मार दिया.

मिट्टी के टीले से निकले सैकड़ों सांप
जिले के तरौंची गांव में अनुज कुमार के घर के से विषैले सांप मिले. अनुज कुमार के मुताबिक उनकी मां मनोरमा देवी घर की साफ सफाई कर रही थी. सफाई के क्रम में मिट्टी के टीले में बने बिलनुम जगह से दो सांप निकले. विषैले सांप होने के भय से ग्रामीणों ने एक सांप को मार दिया और एक बिल में चला गया. इसके बाद ग्रामीणों ने मिट्टी का टीला हटाया तो वहां से लगभग सैकड़ों विषैले सांप मिले.

सभी सांपों को ग्रामीणों ने मार डाला
वहीं, इस संबंध में बरोरह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजीव रंजन ने बताया कि पंचायत स्थित तरौंची गांव में सांप मिलने की जानकारी मिली थी. संबंधित गांव के ग्रामीणों से बात हुई तो पता चला कि ग्रामीणों ने सभी सांप को मार दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.