ETV Bharat / state

गया में होटल कारोबारी की गोली मारकर हत्या, विरोध में नेशनल हाईवे जाम - Gaya Crime News

गया में होटल कारोबारी की हत्या (Hotel Businessman Murder In Gaya) के बाद कोहराम मच गया. इस घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और विरोध में नेशनल हाईवे-2 पूरी तरह से जाम कर दिया. जिस कारण कई घंटों तक वाहन चालकों को सड़क पर कतार में खड़े रहना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर...

गया में होटल कारोबारी की हत्या
गया में होटल कारोबारी की हत्या
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 6:03 PM IST

गया: बिहार के गया में बेखौफ अपराधियों ने एक होटल कारोबारी की गोली मारकर हत्या (Hotel Businessman Shot Dead) कर दी. बदमाशों ने घटना को अंजाम दिनदहाड़े दिया और बुलेट पर सवार होकर आराम से फरार हो गए. मामला शेरघाटी थाना के अफजलपुर गांव (Gaya Crime News) का है. घटना की जानकारी आसपास के इलाकों में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोग मृतक के गांव गोपालपुर स्थित नेशनल हाईवे-2 को जाम दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे.

यह भी पढ़ें: बक्सर में दुकान बंद कर घर लौट रहा था युवक, बदमाशों ने मारी गोली.. इलाज के दौरान मौत

गोली मारकर फरार हुए बदमाश: जानकारी के अनुसार शेरघाटी थाना के अफजलपुर गांव स्थित नदी के किनारे रविवार की दोपहर घात लगाकर दो बदमाशों ने कारोबारी शिशु रंजन कुमार उर्फ सुमन सिंह को गोली मार दी. इसके बाद बुलेट पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से कारोबारी को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतक मूल रूप से गोपालपुर गांव का निवासी है. ऐसे में ये खबर लोगों के बीच आग की तरह फैल गई और सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए.

यह भी पढ़ें: Aurangabad Crime News: अज्ञात युवती का शव कुंए से बरामद, गला रेतकर हत्या की आशंका

विरोध में किया NH जाम: इधर, कारोबारी की हत्या के विरोध में मृतक के पैतृक गांव शेरघाटी के गोपालपुर में आक्रोशित लोगों ने शव को नेशनल हाईवे पर रखकर दोनों तरफ की लेन को जाम कर दिया. जिस कारण घंटों तक वाहन चालक सड़क पर खड़े नजर आए. इसकी जानकारी मिलते ही शेरघाटी डीएसपी प्रवेन्द्र भारती और एसएचओ राज किशोर सिंह पुलिस दलबल के साथ हाइवे पर पहुंच गए. दोनों पदाधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण बदमाशों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़ रहे.

"शेरघाटी के अफजलपुर में गोपालपुर गांव के रहने वाले होटल कारोबारी की हत्या की गई है. अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की है. पुलिस अपराधियों को चिन्हित करने की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं घटना के बाद लोगों ने काफी देर से सड़क जाम कर रखा है. फिलहाल सड़क जाम को हटाने की कोशिश की जा रही है. मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी है" -राज किशोर प्रसाद, थानाध्यक्ष शेरघाटी

गया: बिहार के गया में बेखौफ अपराधियों ने एक होटल कारोबारी की गोली मारकर हत्या (Hotel Businessman Shot Dead) कर दी. बदमाशों ने घटना को अंजाम दिनदहाड़े दिया और बुलेट पर सवार होकर आराम से फरार हो गए. मामला शेरघाटी थाना के अफजलपुर गांव (Gaya Crime News) का है. घटना की जानकारी आसपास के इलाकों में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोग मृतक के गांव गोपालपुर स्थित नेशनल हाईवे-2 को जाम दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे.

यह भी पढ़ें: बक्सर में दुकान बंद कर घर लौट रहा था युवक, बदमाशों ने मारी गोली.. इलाज के दौरान मौत

गोली मारकर फरार हुए बदमाश: जानकारी के अनुसार शेरघाटी थाना के अफजलपुर गांव स्थित नदी के किनारे रविवार की दोपहर घात लगाकर दो बदमाशों ने कारोबारी शिशु रंजन कुमार उर्फ सुमन सिंह को गोली मार दी. इसके बाद बुलेट पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से कारोबारी को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतक मूल रूप से गोपालपुर गांव का निवासी है. ऐसे में ये खबर लोगों के बीच आग की तरह फैल गई और सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए.

यह भी पढ़ें: Aurangabad Crime News: अज्ञात युवती का शव कुंए से बरामद, गला रेतकर हत्या की आशंका

विरोध में किया NH जाम: इधर, कारोबारी की हत्या के विरोध में मृतक के पैतृक गांव शेरघाटी के गोपालपुर में आक्रोशित लोगों ने शव को नेशनल हाईवे पर रखकर दोनों तरफ की लेन को जाम कर दिया. जिस कारण घंटों तक वाहन चालक सड़क पर खड़े नजर आए. इसकी जानकारी मिलते ही शेरघाटी डीएसपी प्रवेन्द्र भारती और एसएचओ राज किशोर सिंह पुलिस दलबल के साथ हाइवे पर पहुंच गए. दोनों पदाधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण बदमाशों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़ रहे.

"शेरघाटी के अफजलपुर में गोपालपुर गांव के रहने वाले होटल कारोबारी की हत्या की गई है. अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की है. पुलिस अपराधियों को चिन्हित करने की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं घटना के बाद लोगों ने काफी देर से सड़क जाम कर रखा है. फिलहाल सड़क जाम को हटाने की कोशिश की जा रही है. मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी है" -राज किशोर प्रसाद, थानाध्यक्ष शेरघाटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.