गया: इन दिनों बिहार के गया में भीषण गर्मी (Hit Wave in Gaya) पड़ रही है. रविवार को लू लगने से होमगार्ड जवान की मौत (Home Guard jawan dies due to heatstroke) हो गई. वह शराब कारोबारियों को पकड़ने के लिए छापेमारी दल का हिस्सा थे. ड्यूटी के दौरान ही लू लगने से मौत हो गई. गृह रक्षा वाहिनी ने उनकी मौत पर शोक जताया है. साथ ही सरकार से आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है.
यह भी पढे़ं: भागलपुर में होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया शुरू, 657 जवानों की होगी नियुक्ति
शेरघाटी में था पोस्टेड: होमगार्ड का जवान सिदई शर्मा शेरघाटी में मद्य निषेध विभाग का कर्मी था. वह अपनी ड्यूटी पर गया था. इस बीच लू लगने से उसकी हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद सिदई शर्मा को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन मेडिकल में उसकी मौत हो गई.
बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष ने जताया शोक: होमगार्ड जवान सिदई शर्मा की मौत पर बिहार गृह रक्षा वाहिनी और स्वयं सेवक संघ के गया जिलाध्यक्ष मुंगेश्वर सिंह यादव ने शोक जताया है. सिपाही संख्या 1462 मृत होमगार्ड जवान सिदई शर्मा की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इनकी मौत लू लगने के कारण हुई. इनके आश्रित परिवार को चार लाख रुपये की राशि सरकार द्वारा दिए जाने का प्रावधान है. वहीं परिजनों और आसपास के लोगों ने शीघ्र दिए जाने की मांग की है. इसके अलावा इनके आश्रित को अनुकंपा पर गृह रक्षक की नौकरी के साथ मृतक की विधवा को 2 वर्ष तक दो हजार रुपए की राशि पेंशन के रूप में देने की मांग की है. युवक की दाह संस्कार के लिए 7 हजार की राशि परिजनों को संघ की ओर से दी गई है.
तपती दोपहर में दारू पकड़ने गई थी टीम: बिहार गृह रक्षा वाहिनी, स्वयंसेवक संघ गया जिला के अध्यक्ष मंगेश्वर सिंह यादव ने बताया कि सदई शर्मा मद्य निषेध विभाग में शेरघाटी में पदस्थापित थे और पदाधिकारियों के साथ रविवार की दोपहर 3 से 4 के बीच शराब को लेकर छापेमारी कर रहे थे. इस दौरान इनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. हालत बिगड़ते देख बेहतर इलाज के लिए गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया जा रहा था. इसी बीच उनकी मौत हो गई. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
यह भी पढे़ं- प्रदर्शन कर रहे BSCC अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे चिराग, कहा- एक और घोटाले की तैयारी में है सरकार
अब तक तीन की हो चुकी है मौत: बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के जिला अध्यक्ष मंगेश्वर सिंह यादव ने बताया है कि इस गर्मी के मौसम में 3 होमगार्ड के जवान की मौत हो चुकी है. होमगार्ड के जवानों के लिए कोई अलग से सुविधा नहीं दी जाती है. होमगार्ड जवानों के लिए भीषण गर्मी और लू से बचने के लिए जिला प्रशासन की ओर से ठोस व्यवस्था पानी और सेड नहीं होने के कारण जवानों की जानें जा रही है. मुंगेश्वर सिंह यादव ने कहा अब तक गया जिले में लू की चपेट में आने से तीन होमगार्ड जवानों की मौत हो चुकी है. इस तरह से हो रही मौतों पर जिलाध्यक्ष ने नाराजगी भी जताई है. शीघ्र होमगार्ड जवानों को गर्मी में लू की चपेट से बचाने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP