गया(आमस): जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने आमस थाना क्षेत्र के चंडीस्थान के पास एक ट्रक से 329 किलो गांजा बरामद किया है. गाड़ी का नंबर यूपी 65 एच टी 5231 बताया जा रहा है. वहीं ट्रक चालक मौके से भागने में सफल रहा है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की.
जानकारी के मुताबिक आमस थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक में बड़ी मात्रा गांजा जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने चंडीस्थान के पास होटल के पास लगे ट्रक की जांच की. इस दौरान ट्रक में अंदर बॉक्स पेटी बनाकर 329 किलो गांजा रखा हुआ मिला. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया.
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
आमस थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से ट्रक में बड़ी मात्रा में गांजा ले जाया जा रहा है. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और गांजा बरामद किया. पुलिस टीम लगातार सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. इस दौरान लगातार सफलता हाथ लग रही है.
बीते दिनों हुई कार्रवाई
गत दिन पहले आमस के सौकाला टोल प्लाजा के पास नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के इंस्पेक्टर धीरज कुमार ने 15 किलो अफीम के साथ 4 तस्कर को गिरफ्तार किया. पकड़े गए युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली जिला के रहने वाले श्याम बिहारी, गिरीश कुमार, उमेश पाल सिंह और विजय सिंह के रूप में हुई है. वे झारखंड के चतरा से अफीम लेकर उत्तर प्रदेश के बरेली शहर जा रहे थे.