गया: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की राजनीतिक दल के अलावा अन्य राज्यों से क्षेत्रीय दल भी चुनाव लड़ेगी. पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा की पार्टी जनता दल सेक्युलर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी. चुनाव के मद्देनजर पूर्व प्रधानमंत्री सह जनता दल सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा बिहार दौरे पर आएगे.
जेडीएस भी उतरी बिहार चुनाव में
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनावी मैदान में उतर चुकी है. वही कर्नाटक की मुख्य राजनीतिक दल जनता दल सेक्युलर बिहार चुनाव में अपनी जमीन तलाश रही है. गया में आगामी चुनाव में जेडीएस की भूमिका को लेकर प्रेसवार्ता किया गया. प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता गोपाल सिंह ने कहा कि हम दूसरा या तीसरा विकल्प नहीं है.
नितीश सरकार पर हमला
उन्होंने कहा कि हमारा पार्टी इस चुनाव में समग्र विकल्प देगा. नीतीश कुमार की सरकार में अफसरशाही गौण हो गया है. प्रशासनिक व्यवस्था एक सांसद देखता है. सांसद इसके लिए एक टैक्स भी लागु कर दिया. इस टैक्स की भरपाई बिहार के सभी प्रशासनिक अधिकारी करते है. चुनाव के मद्देनजर देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा बिहार दौरे पर आएंगे.
आरजेडी के साथ नहीं देगे
कर्नाटक में जेडीएस का गठबंधन कंग्रेस के साथ है, लेकिन बिहार में महागठबंधन का लीड राजद कर रहा है. इसलिए राजद के साथ हमलोग नहीं जाएगे, उसने 15 साल तक जंगलराज दिया है.