गया: जिले से कुख्यात हार्डकोर नक्सली प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी गिरफ्तारी जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जयगीर गांव स्थित भोक्ताडीह टोला से हुई. जिला पुलिस और एसएसबी की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत उसे गिरफ्तार किया.
कई नक्सली कांडों में था वांछित
गिरफ्तार नक्सली झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत राजपुर थाना क्षेत्र के सिकिट गांव निवासी है. वह कई नक्सली कांडों में वांछित था. साल 2011 में बाराचट्टी थाना क्षेत्र के तिलैया गांव निवासी विजय यादव का घर उड़ाने का नामजद अभियुक्त भी है. पुलिस को उसकी काफी सरगर्मी से तलाश थी. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार नक्सली के आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
-
कश्मीर में शहीद हुआ बिहार का लाल, बेटे ने कहा- आज ही पापा से हुई थी बात#BiharNews #Kashmir #Ceasefire #RaviRanjan
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/BPA6nSvlXC
">कश्मीर में शहीद हुआ बिहार का लाल, बेटे ने कहा- आज ही पापा से हुई थी बात#BiharNews #Kashmir #Ceasefire #RaviRanjan
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 20, 2019
https://t.co/BPA6nSvlXCकश्मीर में शहीद हुआ बिहार का लाल, बेटे ने कहा- आज ही पापा से हुई थी बात#BiharNews #Kashmir #Ceasefire #RaviRanjan
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 20, 2019
https://t.co/BPA6nSvlXC
नक्सली कांड को अंजाम देने के फिराक में था
गिरफ्तार नक्सली किसी कांड को देने के फिराक में जयगीर गांव में आया हुआ था. जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा. गिरफ्तार प्रकाश यादव पर बाराचट्टी थाना कांड संख्या 117/2011 के तहत भादवि की धारा 147 ,148 ,149, 307 ,436, 427 ,342 ,380 के अलावा 17 सीएल अधिनियम के तहत मामला दर्ज है.इसके अलावा एक अन्य कांड संख्या 24 /2012 में भी अभियुक्त है.
पुलिस कर रही पूछताछ
एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट उपेंद्र कुमार और जिला पुलिस बल के सब इंस्पेक्टर पवन कुमार यादव पकड़े गए नक्सली से बाराचट्टी थाने में उसके पूछताछ कर रही है. इस बाबत एसआई ने बताया कि गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली बिहार के साथ-साथ झारखंड पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. उस पर झारखंड सरकार द्वारा इनाम भी घोषित है.