ETV Bharat / state

गया: हार्डकोर नक्सली प्रकाश यादव गिरफ्तार, बड़ी वारदात की रच रहा था साजिश - हार्डकोर नक्सली प्रकाश गिरफ्तार

गिरफ्तार नक्सली झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत राजपुर थाना क्षेत्र के सिकिट गांव निवासी है. वह कई नक्सली कांडों में वांछित था. साल 2011 में बाराचट्टी थाना क्षेत्र के तिलैया गांव निवासी विजय यादव का घर उड़ाने का नामजद अभियुक्त भी है

हार्डकोर नक्सली प्रकाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 11:23 PM IST

Updated : Aug 20, 2019, 11:37 PM IST

गया: जिले से कुख्यात हार्डकोर नक्सली प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी गिरफ्तारी जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जयगीर गांव स्थित भोक्ताडीह टोला से हुई. जिला पुलिस और एसएसबी की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत उसे गिरफ्तार किया.

कई नक्सली कांडों में था वांछित
गिरफ्तार नक्सली झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत राजपुर थाना क्षेत्र के सिकिट गांव निवासी है. वह कई नक्सली कांडों में वांछित था. साल 2011 में बाराचट्टी थाना क्षेत्र के तिलैया गांव निवासी विजय यादव का घर उड़ाने का नामजद अभियुक्त भी है. पुलिस को उसकी काफी सरगर्मी से तलाश थी. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार नक्सली के आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

नक्सली कांड को अंजाम देने के फिराक में था
गिरफ्तार नक्सली किसी कांड को देने के फिराक में जयगीर गांव में आया हुआ था. जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा. गिरफ्तार प्रकाश यादव पर बाराचट्टी थाना कांड संख्या 117/2011 के तहत भादवि की धारा 147 ,148 ,149, 307 ,436, 427 ,342 ,380 के अलावा 17 सीएल अधिनियम के तहत मामला दर्ज है.इसके अलावा एक अन्य कांड संख्या 24 /2012 में भी अभियुक्त है.

पुलिस कर रही पूछताछ
एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट उपेंद्र कुमार और जिला पुलिस बल के सब इंस्पेक्टर पवन कुमार यादव पकड़े गए नक्सली से बाराचट्टी थाने में उसके पूछताछ कर रही है. इस बाबत एसआई ने बताया कि गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली बिहार के साथ-साथ झारखंड पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. उस पर झारखंड सरकार द्वारा इनाम भी घोषित है.

गया: जिले से कुख्यात हार्डकोर नक्सली प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी गिरफ्तारी जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जयगीर गांव स्थित भोक्ताडीह टोला से हुई. जिला पुलिस और एसएसबी की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत उसे गिरफ्तार किया.

कई नक्सली कांडों में था वांछित
गिरफ्तार नक्सली झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत राजपुर थाना क्षेत्र के सिकिट गांव निवासी है. वह कई नक्सली कांडों में वांछित था. साल 2011 में बाराचट्टी थाना क्षेत्र के तिलैया गांव निवासी विजय यादव का घर उड़ाने का नामजद अभियुक्त भी है. पुलिस को उसकी काफी सरगर्मी से तलाश थी. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार नक्सली के आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

नक्सली कांड को अंजाम देने के फिराक में था
गिरफ्तार नक्सली किसी कांड को देने के फिराक में जयगीर गांव में आया हुआ था. जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा. गिरफ्तार प्रकाश यादव पर बाराचट्टी थाना कांड संख्या 117/2011 के तहत भादवि की धारा 147 ,148 ,149, 307 ,436, 427 ,342 ,380 के अलावा 17 सीएल अधिनियम के तहत मामला दर्ज है.इसके अलावा एक अन्य कांड संख्या 24 /2012 में भी अभियुक्त है.

पुलिस कर रही पूछताछ
एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट उपेंद्र कुमार और जिला पुलिस बल के सब इंस्पेक्टर पवन कुमार यादव पकड़े गए नक्सली से बाराचट्टी थाने में उसके पूछताछ कर रही है. इस बाबत एसआई ने बताया कि गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली बिहार के साथ-साथ झारखंड पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. उस पर झारखंड सरकार द्वारा इनाम भी घोषित है.

Intro:सशस्त्र सीमा बल एवं बाराचट्टी पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त छापेमारी अभियान में थाना क्षेत्र के जयगीर गांव स्थित भोक्ताडीह टोला से प्रकाश यादव नामक एक कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Body: गिरफ्तार नक्सली पड़ोसी राज्य झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत राजपुर थाना क्षेत्र के सिकिट गांव का रहने वाला है । आरोपी पर वर्ष 2011 में बाराचट्टी थाना क्षेत्र के तिलैया गांव निवासी विजय यादव का घर उड़ाने का नामजद अभियुक्त है ।

इसके अलावा एक अन्य कांड संख्या 24 /2012 में भी अभियुक्त है।सशस्त्र सीमा बल बाराचट्टी के डिप्टी कमांडेंट उपेंद्र कुमार एवं सब इंस्पेक्टर पवन कुमार यादव के नेतृत्व में चलाए गए सर्च अभियान में पुलिस को उक्त सफलता मिली है ।श्री कुमार ने बताया कि बीते सोमवार को देर शाम चलाए गए संयुक्त अभियान में उसे गिरफ्तार किया गया है ,जिसे आज जेल भेज दिया गया है ।

गिरफ्तार प्रकाश यादव बाराचट्टी थाना कांड संख्या 117/2011 के तहत भादवि की धारा 147 ,148 ,149, 307 ,436, 427 ,342 ,380 के अलावा 17 सीएल अधिनियम के तहत मामला दर्ज है ।

सूत्र बताते हैं कि गिरफ्तार प्रकाश यादव का पिता सहदेव यादव बिहार झारखंड पुलिस के लिए सिरदर्द बना है और उस पर झारखंड सरकार द्वारा इनामी नक्सली घोषित है।Conclusion:
Last Updated : Aug 20, 2019, 11:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.