गया: पुलिस और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में बच निकला नक्सली गया पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. हार्डकोर्ड नक्सली राजेश यादव की गिरफ्तारी बाराचट्टी प्रखंड के शोभ बाजार से हुई है. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर गया पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम की तरफ से की गई.
नक्सली राजेश यादव के बारे में झारखंड के वशिष्टनगर थाने को गूप्त सूचना मिली थी कि वह अपने घर पोखरिया, धनगाई जा रहा है. इस सूचना के बाद एसएसबी और धनगाई पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे भीड़-भाड़ वाले शोभ बाजार से गिरफ्तार किया. बता दें कि 3 अक्टूबर को झारखण्ड के वशिष्टनगर थाना के गुब्बे जंगल में नक्सलियों और कोबरा सुरक्षाबलों के मुठभेड़ हुआ था. इस मुठभेड़ में नक्सली राजेश यादव भी शामिल था. मुठभेड़ की घटना के 12 दिनों के अंदर ही हार्डकोर नक्सली राजेश यादव को गिरफ्तार किया गया है.
-
औरंगाबाद: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 42 IED बरामद
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) May 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/MntDuVMdoC
">औरंगाबाद: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 42 IED बरामद
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) May 11, 2019
https://t.co/MntDuVMdoCऔरंगाबाद: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 42 IED बरामद
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) May 11, 2019
https://t.co/MntDuVMdoC
झारखंड पुलिस करेगी पूछताछ
गिरफ्तार नक्सली राजेश यादव के पास से 26 हजार बरामद किया गया है. वहीं, सुरक्षाबलों ने नक्सली की बाइक और मोबाइल जब्त कर ली गई है. गिरफ्तार नक्सली को झारखण्ड पुलिस आवश्यक कार्रवाई के लिए वशिष्टनगर थाना ले जाएगी. यह गिरफ्तारी एसएसबी और धनगाई थाना के संयुक्त प्रयास से हुई है.