गया: जिले के टिकारी विधानसभा से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी सुमन्त कुमार ने क्षेत्र के 6 मतदान केंद्रों पर धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने निर्वाचन पदाधिकारी से पुनर्मतदान कराने की मांग की है. सुमन्त ने एसएसपी पर भी गलत भावना रखकर कार्य करने का आरोप लगाया है.
'जानकारी देने के बाद नहीं हुई कार्रवाई'
सुमन्त ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजे गये पत्र में कहा है कि टिकारी विधानसभा के भोरी ग्राम स्थित मतदान केंद्र संख्या 322, 323, 323 क और 324 और मुंडेरा ग्राम स्थित मतदान केंद्र संख्या 67 और 68 पर एक दल विशेष समर्थकों के माध्यम से एक प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराई गई है. सुमन्त ने मतदान में हो रहे धांधली की जानकारी डीएम, एसएसपी और प्रेक्षक को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
वाहन को किया गया क्षतिग्रस्त
इन सभी मतदान केंद्रों पर प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट को भी भगा दिया गया था. सुमन्त की वाहन को भोरी में क्षतिग्रस्त भी किया गया था. सुमन्त ने आरोप लगाया कि दल विशेष के लोगों ने स्टैटिक पुलिस बल और पोलिंग पार्टी की मिलीभगत से बूथ पर कब्जा कर लिया था. इसके साथ ही एक ही प्रत्याशी के पक्ष में मत डाला गया है. सुमन्त ने मुख्य निर्वाची पदाधिकारी को पत्र लिखकर उक्त सभी 6 मतदान केंद्र पर हुए धांधली की जांच कर पुनर्मतदान कराने की मांग की है. यह पत्र मुख्य चुनाव आयुक्त, सूबे के डीजीपी, प्रमण्डलीय आयुक्त, डीएम, आईजी, आरओ और आब्जर्बर को दिया गया है.
दल विशेष की ओर SSP का झुकाव
सुमन्त ने बिना जांच के एसएसपी के इस बयान पर संदेह जताया है कि एसएसपी का झुकाव दल विशेष की ओर है. इसके अलावा बीते 15 अक्टूबर को भी सुमन्त ने एसएसपी को पत्र सौंप अंगरक्षक की मांग की थी. इसपर कोई कार्रवाई नहीं किया गया. सुमन्त ने एसएसपी पर विरोध की भावना रखने का आरोप लगाया और कहा कि उनके खिलाफ एसएसपी की मंशा चुनाव के दिन स्पष्ट हो गई.
दरवाजा बंद करके वोटिंग
कांग्रेस प्रत्याशी सुमन्त कुमार ने टिकारी थाना में भोरी में हुए हमला को लेकर आवेदन दिया है. थाना प्रभारी को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि भोरी स्थित बुथ संख्या-322 और 323 पर कुछ असामाजिक तत्वों के माध्यम से दरवाजा बंद करके पोल किया जा रहा था. मतदान की गलत प्रक्रिया पर सवाल किए जाने पर लोगों ने गाली-गलौज और वाहन को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया था.
अधिकारियों ने नहीं की कोई कार्रवाई
सुमन्त ने यह भी जिक्र किया है कि शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है. सुमन्त ने थानाध्यक्ष को आवेदन सौंप उक्त मतदान केंद्र पर हुए मतदान को रद्द कर पुनः मतदान कराने की मांग की है. आवेदन की प्रति आईजी, एसएसपी और डीएसपी को भी दी गई है.