गया: बिहार के गया में ब्रेक फेल होने के कारण मालगाड़ी के 58 में से 53 डिब्बे पटरी से उतर गए (Goods Train Derailed due to brake Failure in Gaya) और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. इस कारण गया-कोडरमा रेलखंड पर परिचालन बाधित हो गया है. मालगाड़ी हजारीबाग टाउन से नेशनल थर्मल पावर काॅरपोरेशन दादरी जा रही थी. गया जिले के गुरपा स्टेशन के पास मालगाड़ी डिरेल हो गई है. इस कारण मालगाड़ी की 58 डिब्बे में से 53 डिब्बे के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद गया रेलवे स्टेशन से संबंधित विभाग के वरीय अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए.
ये भी पढ़ेंः गया: चावल लदी मालगाड़ी ट्रेन हुई बेपटरी, गया-पटना रेलखंड पर परिचालन घंटों रहा बाधित
ब्रेक फेल होने से हुई दुर्घटनाः मालगाड़ी में कोयला लदा हुआ था. हालांकि घटना का कारण मालगाड़ी पर ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. हालांकि इसमें ट्रेन का लोको पायलट और गार्ड सुरक्षित है. वह घटनास्थल पर रेलवे अधिकारी टेक्नीशियन आरपीएफ सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. वहीं मालगाड़ी ट्रेन के डिरेल होने के कारण अप और डाउन लाइन पर दर्जनों ट्रेन का परिचालन बाधित हो गया है.
हादसे के बाद सरपट दौड़ती रही इंजनः इंजन के सरपट दौड़ने से भी अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. इसका वीडियो सामने आया है. हालांकि बोगियों के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इंजन कहां तक गई थी, और फिर कहां रुकी यह स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं कई यात्री ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. वहीं अधिकांश के रूट परिवर्तित कर दिए गए हैं. हालांकि इस बीच रेल यात्रियों में काफी अफरातफरी का माहौल है. अधिकांश यात्री यही मान रहे हैं कि ट्रेन कैंसिल कर दी गई है.
सुबह के 6:30 पर हुआ हदसाः हादसे के कारण पहाड़पुर स्टेशन सहित विभिन्न स्टेशनों पर यात्री परेशान रहे. बुधवार की सुबह 06.30 बजे गुरपा स्टेशन के पास एमटी मालगाड़ी के लगभग 53 वैगन दुर्घटनाग्रस्त हो गए. राहत कार्य के लिए गया से दुर्घटना राहत वाहन व सम्बंधित अधिकारियों और कर्मियों की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई. हावड़ा-नई दिल्ली ग्रैंडकॉर्ड रेलखंड के गुरपा स्टेशन के पास बुधवार की सुबह एक मालगाड़ी के इंजन का ब्रेक फेल कर जाने के कारण धनबाद रेल मंडल अंतर्गत एक बड़ा हादसा हुआ.
लाइन मरम्मत के लिए टेक्निशियन रवाना: मालगाड़ी डिरेल होने की सूचना मिलते ही गया रेलवे स्टेशन से रेलवे के अधिकारी, टेक्निशियन, आरपीएफ सहित अन्य विभाग के लोग घटनास्थल के लिए रवाना हो गए है. वहीं मालगाड़ी ट्रेन के डिरेल होने के कारण अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. इस संबंध में गया रेलवे स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ने बताया कि घटना अहले सुबह की है. मरम्मत करने वाला दल घटनास्थल पर रवाना हो गया है. अप और डाउन लाइन पूरी तरह से बंद है. मरम्मत कार्य हो जाने के बाद ही ट्रेनों का आवागमन शुरू किया जाएगा.
"मालगाड़ी डिरेल होने की घटना अहले सुबह की है. मरम्मत करने वाले लोग घटनास्थल की ओर रवान हो गए हैं. अप और डाउन लाइन पूरी तरह बंद है" - उमेश कुमार, स्टेशन प्रबंधक, गया