ETV Bharat / state

गया में 50 लाख के माल लदे ट्रक को लेकर बदमाश फरार, चालक के साथ की मारपीट

गया में 50 लाख का माल लदा ट्रक गायब (Goods loaded truck worth 50 lakhs missing in Gaya) हो गया. दरअसल नेशनल हाईवे पर बदमाश चालक और खलासी को बंधक बनाकर सामान से भरा ट्रक लेकर भाग गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है.

गया में एनएच से माल लदा ट्रक गायब
गया में एनएच से माल लदा ट्रक गायब
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 12:09 PM IST

गया: बिहार के गया में एनएच से माल लदा ट्रक गायब (Goods truck missing from NH in Gaya) हो गया है. बीती देर रात नेशनल हाईवे 2 पर आमस थाना क्षेत्र में अपराधियों ने हथियार के बल पर इस घटना को अंजाम दिया. ट्रक में परचून, दवा, इलेक्ट्रॉनिक समेत अन्य सामान लदे थे. ट्रक यूपी से बिहार शरीफ जा रहा था. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: लिफ्ट देने के बहाने UP में लाखों रुपये लूटने वाले बिहार के 4 लुटेरे गिरफ्तार

गया में 50 लाख के माल लोडेड ट्रक गायब: बताया जाता है कि गया जिले के आमस थाना के हमजापुर के पास एक खाली ट्रक ने ओवरटेक कर रोक दिया और उसमें से करीब चार बदमाश गाड़ी में सवार हो गए. ट्रक चालक डोभी थाना के जोला बिगहा निवासी अर्जुन यादव और उप चालक बाराचट्टी थाना क्षेत्र के समर बिगहा निवासी छोटू को अपराधियों ने मारपीट कर और हथियार का भय दिखाकर बंधक बना लिया. आंख में काली पट्टी बांध दी.

सासाराम के बारुण के पास चालक-खलासी को छोड़ा: माल लोड ट्रक हाईजैक करने की घटना के करीब 4 घंटे बाद बारुण से 4 किलोमीटर पहले चालक और उप चालक को मारपीट कर उतार दिया. वहां से चालक किसी तरह आमस थाना को पहुंचा और थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

"यूपी से बिहार शरीफ को जा रहे माल लोडेड ट्रक को आमस थाना क्षेत्र से अपराधियों ने हाईजैक करने की घटना की है. इस मामले की प्राथमिकी ट्रक चालक अर्जुन यादव के द्वारा दर्ज कराई गई है. केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा"- अरविंद किशोर, थानाध्यक्ष, आमस

गया: बिहार के गया में एनएच से माल लदा ट्रक गायब (Goods truck missing from NH in Gaya) हो गया है. बीती देर रात नेशनल हाईवे 2 पर आमस थाना क्षेत्र में अपराधियों ने हथियार के बल पर इस घटना को अंजाम दिया. ट्रक में परचून, दवा, इलेक्ट्रॉनिक समेत अन्य सामान लदे थे. ट्रक यूपी से बिहार शरीफ जा रहा था. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: लिफ्ट देने के बहाने UP में लाखों रुपये लूटने वाले बिहार के 4 लुटेरे गिरफ्तार

गया में 50 लाख के माल लोडेड ट्रक गायब: बताया जाता है कि गया जिले के आमस थाना के हमजापुर के पास एक खाली ट्रक ने ओवरटेक कर रोक दिया और उसमें से करीब चार बदमाश गाड़ी में सवार हो गए. ट्रक चालक डोभी थाना के जोला बिगहा निवासी अर्जुन यादव और उप चालक बाराचट्टी थाना क्षेत्र के समर बिगहा निवासी छोटू को अपराधियों ने मारपीट कर और हथियार का भय दिखाकर बंधक बना लिया. आंख में काली पट्टी बांध दी.

सासाराम के बारुण के पास चालक-खलासी को छोड़ा: माल लोड ट्रक हाईजैक करने की घटना के करीब 4 घंटे बाद बारुण से 4 किलोमीटर पहले चालक और उप चालक को मारपीट कर उतार दिया. वहां से चालक किसी तरह आमस थाना को पहुंचा और थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

"यूपी से बिहार शरीफ को जा रहे माल लोडेड ट्रक को आमस थाना क्षेत्र से अपराधियों ने हाईजैक करने की घटना की है. इस मामले की प्राथमिकी ट्रक चालक अर्जुन यादव के द्वारा दर्ज कराई गई है. केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा"- अरविंद किशोर, थानाध्यक्ष, आमस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.