ETV Bharat / state

Gaya News : गया में स्नान करने गई तीन लड़कियां डूबीं, 1 की मौत, 2 नदी की धारा में लापता

गया के डोभी थाना क्षेत्र में तीन लड़कियां नदी में डूब गईं. एक लड़की की डूबने से मौत हो गई जबकि 2 को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है. खबर लिखे जाने तक दोनों लापता लड़कियों का शव नहीं मिला है.

गया में स्नान करने गई तीन लड़कियां डूबीं
गया में स्नान करने गई तीन लड़कियां डूबीं
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 24, 2023, 6:09 PM IST

गया : बिहार के गया में कर्मा व्रत के एक दिन पहले महिलाओं के साथ नदी में स्नान करने गई तीन बच्चियां डूब गईं. इस घटना में एक बच्ची की मौत हो गई है, वहीं, दो बच्चियां तेज धार में बह गईं. खबर लिखे जाने तक उनका कोई पता नहीं चल सका है. तीन बच्चियों के डूबने की घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं, परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना की जानकारी के बाद डोभी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है.

ये भी पढ़ें- Jamui News : नदी में डूबने से युवक की मौत, दो घंटे के बाद गोताखोरों ने निकाला शव

स्नान के दौरान तीन बच्चियां डूबीं : यह घटना गया जिले के डोभी थाना अंतर्गत पीड़ासीन गांव में घटित हुई है. जानकारी के अनुसार पीड़ासीन गांव की रहने वाली तीन बच्चियां नदी में स्नान करने को गई थीं. कर्मा व्रत को लेकर एक दिन पहले यह बच्चियां महिलाओं के साथ नदी को गई थीं. नदी पर जाने के बाद बच्चियां स्नान करने लगी और गहरे पानी में चली गई. गहरे पानी में जाने के बाद वे डूबने लगीं.

एक लड़की डूबी, 2 बहीं : इस घटना को देख मौके पर अफरा तफरी का माहौल गायब हो गया. ग्रामीण बच्चों को बचाने को दौड़े, लेकिन तब तक तीनों बच्चियों नदी की तेज धार में डूबने लगी थी. इस बीच एक बच्ची को ग्रामीणों ने किसी तरह नदी से निकाला, किंतु दो बच्चियां नदी की तेज धारा के साथ के साथ बह गई.

एक बच्ची की डूबने से मौत : वहीं, एक बच्ची को ग्रामीणों के द्बारा किसी तरह से निकाला गया. किंतु अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, एक बच्ची की मौत होने और दो का पता नहीं चलने के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है. घटना की जानकारी के बाद डोभी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है. गोताखोरों की मदद से नदी की धार में बही दोनों बच्चियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि घंटों बाद धारा में बही दोनों बच्चियों का कोई पता नहीं चल सका है.

2 को ढूंढने के लिए चलाया जा रहा रेस्क्यू: नदी में डूबने से जिस बच्ची की मौत हुई है, उसका नाम नंदिनी कुमारी 8 वर्ष है. वहीं, नदी की धारा में बही और अब तक लापता लड़कियों के नाम सोनम कुमारी 16 वर्ष और रीमा कुमारी 7 वर्ष है. इन दोनों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है. जानकारी हो कि कर्मा व्रत सोमवार को है और कर्मा व्रत को लेकर ही महिलाओं का साथ उक्त लड़कियां स्नान करने नदी पर गई थी.

गया : बिहार के गया में कर्मा व्रत के एक दिन पहले महिलाओं के साथ नदी में स्नान करने गई तीन बच्चियां डूब गईं. इस घटना में एक बच्ची की मौत हो गई है, वहीं, दो बच्चियां तेज धार में बह गईं. खबर लिखे जाने तक उनका कोई पता नहीं चल सका है. तीन बच्चियों के डूबने की घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं, परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना की जानकारी के बाद डोभी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है.

ये भी पढ़ें- Jamui News : नदी में डूबने से युवक की मौत, दो घंटे के बाद गोताखोरों ने निकाला शव

स्नान के दौरान तीन बच्चियां डूबीं : यह घटना गया जिले के डोभी थाना अंतर्गत पीड़ासीन गांव में घटित हुई है. जानकारी के अनुसार पीड़ासीन गांव की रहने वाली तीन बच्चियां नदी में स्नान करने को गई थीं. कर्मा व्रत को लेकर एक दिन पहले यह बच्चियां महिलाओं के साथ नदी को गई थीं. नदी पर जाने के बाद बच्चियां स्नान करने लगी और गहरे पानी में चली गई. गहरे पानी में जाने के बाद वे डूबने लगीं.

एक लड़की डूबी, 2 बहीं : इस घटना को देख मौके पर अफरा तफरी का माहौल गायब हो गया. ग्रामीण बच्चों को बचाने को दौड़े, लेकिन तब तक तीनों बच्चियों नदी की तेज धार में डूबने लगी थी. इस बीच एक बच्ची को ग्रामीणों ने किसी तरह नदी से निकाला, किंतु दो बच्चियां नदी की तेज धारा के साथ के साथ बह गई.

एक बच्ची की डूबने से मौत : वहीं, एक बच्ची को ग्रामीणों के द्बारा किसी तरह से निकाला गया. किंतु अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, एक बच्ची की मौत होने और दो का पता नहीं चलने के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है. घटना की जानकारी के बाद डोभी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है. गोताखोरों की मदद से नदी की धार में बही दोनों बच्चियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि घंटों बाद धारा में बही दोनों बच्चियों का कोई पता नहीं चल सका है.

2 को ढूंढने के लिए चलाया जा रहा रेस्क्यू: नदी में डूबने से जिस बच्ची की मौत हुई है, उसका नाम नंदिनी कुमारी 8 वर्ष है. वहीं, नदी की धारा में बही और अब तक लापता लड़कियों के नाम सोनम कुमारी 16 वर्ष और रीमा कुमारी 7 वर्ष है. इन दोनों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है. जानकारी हो कि कर्मा व्रत सोमवार को है और कर्मा व्रत को लेकर ही महिलाओं का साथ उक्त लड़कियां स्नान करने नदी पर गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.