गया: जिले के डुमरिया थाने की पुलिस ने नवविवाहित नक्सली महिला को गिरफ्तार किया है. नक्सली महिला की औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाने के लंगुराही गांव में गत 14 अप्रैल को शादी हुई थी. नक्सली महिला को आर्म्स एक्ट के दो साल पुराने एक मुकदमे में गिरफ्तार किया गया है.
आर्म्स एक्ट मामले में हुई गिरफ्तारी
नक्सलियों से नवविवाहित महिला के गहरे सम्बंध बताए जा रहे हैं. नक्सली संगठन में इस महिला की पहचान नगिया, नगिनिया और सोनी के रूप में भी है. डुमरिया पुलिस ने आर्म्स एक्ट के दो साल पुराने एक मुकदमे में उसे गिरफ्तार किया है. शेरघाटी कोर्ट के एक मजिस्ट्रेट के सामने पेशी के बाद रविवार शाम उसे शेरघाटी जेल लाया गया.
शादी के महज पांच दिन बाद लाल साड़ी पहनी 22 साल की नीलम शेरघाटी जेल पहुंच गई. जेल में इस नवविवाहिता युवती को महिलाओं के क्वारंटीन वॉर्ड में रखा गया है.
'नाम और पेशा बदलने में माहिर है महिला'
शेरघाटी जेल के जेलर सुशील कुमार ने बताया कि नक्सली महिला नीलम को पूर्व की महिला बंदियों से अलग क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है. पुलिस को इस महिला की खोज कई महीनों से थी, लेकिन ये हत्थे नहीं चढ़ रही थी.
लॉकडाउन के दरम्यान शादी करने के कारण इस महिला की चर्चा हुई तो पुलिस हरकत में आई. जिसके बाद पुलिस को सच्चाई का पता चला. महिला अपना नाम और पेशा बदलने में बहुत माहिर है. इसके संबंध नक्सलियों से बहुत पुराने हैं. नक्सली खेमे में ये कई नामों से प्रसिद्ध है.