गया : बिहार के गया एयरपोर्ट से हज यात्री का चौथा काफिला शनिवार को रवाना हुआ. चौथे काफिले में 144 हज यात्री थे. इस तरह अब तक 569 हज यात्री मक्का में हज के लिए पहुंच चुके हैं. इसमें 341 पुरुष और 228 महिला हजयात्री शामिल हैं. बता दें कि 7 जून से गया एयरपोर्ट से मक्का के लिए उड़ान शुरू हुई है जो कि 22 जून तक चलेगी.
ये भी पढ़ें- Haj Yatra 2023 : हज यात्रियों की पहली उड़ान आज जम्मू कश्मीर से सऊदी अरब होगी रवाना
3 साल शुरू हुई यात्रा : तकरीबन 3 साल बाद गया एयरपोर्ट से हज यात्री मक्का के लिए रवाना किया जा रहा है. 7 जून को पहली फ्लाइट गया एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, जिसमें 144 हज यात्री रवाना हुए थे. 7 जून से हज यात्रियों के गया एयरपोर्ट से फ्लाइट से उड़ान भरने का सिलसिला जारी है. 10 जून को भी 144 हजयात्री गया एयरपोर्ट से मक्का में हज के लिए पहुंचे. इस तरह अब तक कुल 559 हज यात्री मक्का पहुंच चुके हैं.
3456 हज यात्री होंगे रवाना : गया एयरपोर्ट से 5634 हज यात्री मक्का के लिए उड़ान भरेंगे. इसके लिए 22 जून तक फ्लाइट उड़ाने भरेगी. आने वाले 16 जून से दो फ्लाइट शुरू हो जाएगी. इस तरह 16 जून से गया एयरपोर्ट से मक्का जाने वाले हज यात्रियों की औसतन संख्या दोगुनी हो जाएगी. अंतिम दिनों में 1 दिन में 3 फ्लाइट खोली जानी है. वहीं, गया एयरपोर्ट से 3456 हज यात्रियों की रवानगी को लेकर तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं. गया एयरपोर्ट पर अस्थाई नियंत्रण, स्वास्थ्य जांच शिविर, मे आई हेल्प यू काउंटर आदि की व्यवस्था रखी गई है.
जिला प्रशासन सेवा में जुटा : हज यात्रियों को लेकर प्रतिदिन गया एयरपोर्ट पर एक हजार लोग रात्रि में रह रहे हैं, जिनके लिए प्रशासन की ओर से काफी व्यवस्था की गई है. हज नोडल अधिकारी एवं जिला प्रशासन के दूसरे अधिकारी एवं कर्मचारी भी सेवा में लगे हुए हैं. गया जिलाधिकारी त्यागराजन ने कहा कि हाजियों के लिए हर तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं.
''मक्का में हज करने के लिए गया एयरपोर्ट से अब तक 559 हज यात्री रवाना हो चुके हैं. गया एयरपोर्ट से 7 जून से 22 जून तक हज यात्रियों के लिए फ्लाइटें उड़ान भरेगी. हज यात्रियों की प्रतिदिन की रवानगी को देखते हुए तमाम व्यवस्थाएं यहां पर की गई है.''- डॉ. त्यागराजन एसएम, डीएम, गया