ETV Bharat / state

गया: घूस लेते हुए SDO को निगरानी टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

पटना से आई निगरानी टीम ने सूरज प्रसाद को गिरफ्तार किया है. जेडीयू नेता से जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए पांच लाख रुपया घूस मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया. , , ,, ,

एसडीओ सूरज प्रसाद सिंह
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 12:08 AM IST

गया: यहां के सदर एसडीओ सूरज प्रसाद सिंह को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पटना से आई निगरानी टीम ने सूरज प्रसाद को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को सुलझान के मामले में रिश्वत की मांग की गई थी.

घूस लेते हुए एसडीओ को रंगेहाथ गिरफ्तार
निगरानी टीम ने मानपुर निवासी जदयू नेता सारिम अली से दो लाख रुपया घूस लेते हुए एसडीओ को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. एसडीओ के आवास पर शिकायतकर्ता दो लाख रुपया लेकर पहुंचे थे. सारिम अली ने 16 अप्रैल को पटना में निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज करवाया था.

जेडीयू नेता ने से की घूंस की मांग
जेडीयू नेता ने बताया कि वजीरगंज में जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए पांच लाख रुपया घूस मांगा जा रहा था. रिश्वत लेकर सारिम अली जैसे ही एसडीओ के आवास पहुंचे. मौके का इंतजार कर रहे निगरानी की टीम ने आरोपी को दबोच लिया.

एसडीओ सूरज प्रसाद सिंह

सदर एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा ने लिया संज्ञान
सदर एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा ने बताया कि मुझे भू माफिया ने फंसाया है. उन्होंने कहा कि जेडीयू नेता के आने पर चाय ऑफर किया. खुद से चाय बनाकर सारिम अली को पीने के लिए दिया. इस दौरान ही निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

गया: यहां के सदर एसडीओ सूरज प्रसाद सिंह को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पटना से आई निगरानी टीम ने सूरज प्रसाद को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को सुलझान के मामले में रिश्वत की मांग की गई थी.

घूस लेते हुए एसडीओ को रंगेहाथ गिरफ्तार
निगरानी टीम ने मानपुर निवासी जदयू नेता सारिम अली से दो लाख रुपया घूस लेते हुए एसडीओ को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. एसडीओ के आवास पर शिकायतकर्ता दो लाख रुपया लेकर पहुंचे थे. सारिम अली ने 16 अप्रैल को पटना में निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज करवाया था.

जेडीयू नेता ने से की घूंस की मांग
जेडीयू नेता ने बताया कि वजीरगंज में जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए पांच लाख रुपया घूस मांगा जा रहा था. रिश्वत लेकर सारिम अली जैसे ही एसडीओ के आवास पहुंचे. मौके का इंतजार कर रहे निगरानी की टीम ने आरोपी को दबोच लिया.

एसडीओ सूरज प्रसाद सिंह

सदर एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा ने लिया संज्ञान
सदर एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा ने बताया कि मुझे भू माफिया ने फंसाया है. उन्होंने कहा कि जेडीयू नेता के आने पर चाय ऑफर किया. खुद से चाय बनाकर सारिम अली को पीने के लिए दिया. इस दौरान ही निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

Intro:गया सदर एसडीओ सूरज प्रसाद सिंह को पटना से आई निगरानी टीम ने मानपुर निवासी जदयू नेता सारिम अली से दो लाख रुपया घुस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। जमीनी विवाद के मामले को सुलझाने को लेकर जदयू नेता से एसडीओ ने पांच लाख का मांग किया था। एसडीओ के आवास पर शिकायतकर्ता जदयू नेता दो लाख देने गए थे इसी बीच निगरानी टीम ने रंगे हाथ एसडीओ को पकड़ लिया।


Body:शिकायकर्ता जदयू नेता सारिम अली ने 16 अप्रैल को पटना में निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज करवाया था गया सदर एसडीओ द्वारा वजीरगंज में जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए पांच लाख रुपया घुस माँगा जा रहा है। आज जदयू नेता एसडीओ के घर दो लाख लेकर पहुँचे थे इसी बीच निगरानी टीम ने एसडीओ के आवास पर दस्तक देकर घुस लेते सदर एसडीओ को रंगे हाथ पकड़ा।

निगरानी विभाग के डीएसपी गोपाल पासवान ने बताया गया निवासी सारिम अली द्वारा पटना कार्यालय में शिकायत दर्ज किया गया था। उसी शिकायत पर आज एसडीओ आवास से एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा को सामिर अली से दो लाख घुस लेते पकड़ा गया है।

सदर एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा ने बताया मुझे भू माफिया द्वारा फंसाया गया है। मेरे आवास जदयू नेता आये उनको मैं चाय ऑफर किया। खुद चाय बनाकर दिया भी। उसी बीच निगरानी टीम आयी मुझे गिरफ्तार कर दी। निगरानी टीम ने रंगे हाथ मुझे नही पकड़ा है।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.