ETV Bharat / state

डॉक्टर बहनियां की Success Story: इन तीनों बहनों की कहानी आपको भी करेगी रोमांचित, बचपन में जो ठाना था किया पूरा - Gaya rural area girls set example

Gaya rural area girls set example: गया में एक परिवार की तीन सगी बहनों के डॉक्टर बनने की कहानी इलाके के लोगों को प्रेरणा देती है. यह परिवार आर्थिक तौर पर इतना मजबूत नहीं है, कि तीनों बेटियों को डॉक्टर बना सके. किंतु प्रतिभा जब आगे आई तो फिर आर्थिक हालात भी आड़े नहीं आए. तीनों बहनों को लक्ष्य मिलते चला गया. सबसे पहले दो बहनों की कहानी को जानते हैं.

गया
गया
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 4, 2023, 6:43 AM IST

Updated : Nov 4, 2023, 1:12 PM IST

गया: प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है. कोई भी बाधा प्रतिभा को आगे बढ़ने से रोक नहीं सकती हैं. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है, बिहार के गया जिले के ग्रामीण कस्बाई क्षेत्र की रहने वाली तीन सगी बहनों ने. इन बेटियों ने बचपन में ही सपना देखा था, कि वे बड़ी होकर डॉक्टर बनेंगी. गया के शेरघाटी प्रखंड के उर्दू बाजार के इमरान अली की छोटी बेटी बुशरा कौसर ने नीट की परीक्षा में कामयाबी हासिल की है. उनकी दो बहनें अनम इमरान और सादिया एमाला पहले से ही मेडिकल की पढ़ाई कर रही है. अब तीनों बहनें डॉक्टर बनने की राह पर चल पड़ी है.

मदुरई में मिला दाखिलाः अनम इमरान का दाखिला 2018 में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ होम्योपैथिक कोलकाता में हुआ था. इसके बाद दूसरी बहन की बात की जाए तो वर्ष 2019 में कोलकाता के महेश भट्टाचार्य होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रही है. इसके बीच तीसरी सबसे छोटी बहन बुशरा कौसर को भी नीट काउंसलिंग के बाद ऑल इंडिया कोटा गवर्नमेंट के तहत जनरल कैटेगरी से गवर्नमेंट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मदुरई में दाखिला मिला है.

बुशरा कौसर.
बुशरा कौसर.

तीनों बहनें की दे रहे हैं मिसालः दरअसल बुशरा कौसर को जहां दाखिला मिला है, वह तमिलनाडु का इकलौता गवर्नमेंट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल है. अनम, सादिया और बुशरा यह तीनों बहनें शेरघाटी के उर्दू बाजार के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता और मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले इमरान अली की बेटियां है. तीनों सगी बहनों के डॉक्टर बनने की मिसाल लोग दे रहे हैं.

बेटियां हो तो ऐसीः मध्यमवर्गीय परिवार की इन तीनों सगी बहनों ने एक तरह से मिसाल कायम की है. तीनों बहनों ने कड़ी मेहनत की बदौलत अपनी मेरिट से सरकारी कॉलेज तक पहुंचने का जो सफर तय किया है, वह हजारों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. इन तीनों सगी बहनों की कामयाबी को लेकर लोगों का कहना है कि ''बेटियां हो तो ऐसी. जिन्होंने न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है.''

बचपन में बुना था सपना: इन तीनों बहनों की कहानी रोमांचित करती है. तीनों बहनों ने बचपन में ही सपना बुना था, कि वह बड़ी होकर डॉक्टर बनेगी. बुशरा डीएवी में पढ़ाई के दौरान अंतर विद्यालय स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में स्टेट टॉपर हुई थी और पटना के साइंस भवन में आयोजित कार्यक्रम में तत्कालीन बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने 10 हजार का चेक और सर्टिफिकेट बुशरा को प्रदान किया था.

''मेरी तीन बेटियां हैं, जिनमें सबसे छोटी बुशरा कौसर हैं. बुशरा ने इस बार नेट की परीक्षा पास की है और अब नेट काउंसलिंग के बाद उन्हें दाखिला मिल गया है. मदुरै हॉस्पिटल तमिलनाडु राज्य का एकमात्र सरकारी होम्योपैथी कॉलेज है और अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है.'' - इमरान अली, बुशरा कौसर के पिता

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को किया साकार: आज इमरान अली का परिवार उनमें शामिल हो गया है, जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को पूरी तरह से निभा रहे हैं. आज यह तीनों सगी बहनें बेटियों के लिए जागरूकता का एक बड़ा उदाहरण बन चुकी है. अनम, सादिया और बुशरा एक मिसाल कायम कर चुकी है. इन तीनों सगी बहनों की अब मिसाल दी जाने लगी है.

इसे भी पढ़ेंः कहानी माउंटेन मैन की, जिसने पत्नी की मोहब्बत में पहाड़ का सीना चीर कर रास्ता निकाला

इसे भी पढ़ेंः ये हुई न बात! बिहार के गया के किसान ने 45 से 50 डिग्री टेंपरेचर में शुरू की सेब की खेती

इसे भी पढ़ेंः बिहार के 4 तीरंदाज गोवा में दिखाएंगे जौहर, बोले जयप्रकाश- 'ज्यादा से ज्यादा पदक हासिल करने की होगी कोशिश'

गया: प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है. कोई भी बाधा प्रतिभा को आगे बढ़ने से रोक नहीं सकती हैं. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है, बिहार के गया जिले के ग्रामीण कस्बाई क्षेत्र की रहने वाली तीन सगी बहनों ने. इन बेटियों ने बचपन में ही सपना देखा था, कि वे बड़ी होकर डॉक्टर बनेंगी. गया के शेरघाटी प्रखंड के उर्दू बाजार के इमरान अली की छोटी बेटी बुशरा कौसर ने नीट की परीक्षा में कामयाबी हासिल की है. उनकी दो बहनें अनम इमरान और सादिया एमाला पहले से ही मेडिकल की पढ़ाई कर रही है. अब तीनों बहनें डॉक्टर बनने की राह पर चल पड़ी है.

मदुरई में मिला दाखिलाः अनम इमरान का दाखिला 2018 में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ होम्योपैथिक कोलकाता में हुआ था. इसके बाद दूसरी बहन की बात की जाए तो वर्ष 2019 में कोलकाता के महेश भट्टाचार्य होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रही है. इसके बीच तीसरी सबसे छोटी बहन बुशरा कौसर को भी नीट काउंसलिंग के बाद ऑल इंडिया कोटा गवर्नमेंट के तहत जनरल कैटेगरी से गवर्नमेंट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मदुरई में दाखिला मिला है.

बुशरा कौसर.
बुशरा कौसर.

तीनों बहनें की दे रहे हैं मिसालः दरअसल बुशरा कौसर को जहां दाखिला मिला है, वह तमिलनाडु का इकलौता गवर्नमेंट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल है. अनम, सादिया और बुशरा यह तीनों बहनें शेरघाटी के उर्दू बाजार के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता और मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले इमरान अली की बेटियां है. तीनों सगी बहनों के डॉक्टर बनने की मिसाल लोग दे रहे हैं.

बेटियां हो तो ऐसीः मध्यमवर्गीय परिवार की इन तीनों सगी बहनों ने एक तरह से मिसाल कायम की है. तीनों बहनों ने कड़ी मेहनत की बदौलत अपनी मेरिट से सरकारी कॉलेज तक पहुंचने का जो सफर तय किया है, वह हजारों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. इन तीनों सगी बहनों की कामयाबी को लेकर लोगों का कहना है कि ''बेटियां हो तो ऐसी. जिन्होंने न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है.''

बचपन में बुना था सपना: इन तीनों बहनों की कहानी रोमांचित करती है. तीनों बहनों ने बचपन में ही सपना बुना था, कि वह बड़ी होकर डॉक्टर बनेगी. बुशरा डीएवी में पढ़ाई के दौरान अंतर विद्यालय स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में स्टेट टॉपर हुई थी और पटना के साइंस भवन में आयोजित कार्यक्रम में तत्कालीन बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने 10 हजार का चेक और सर्टिफिकेट बुशरा को प्रदान किया था.

''मेरी तीन बेटियां हैं, जिनमें सबसे छोटी बुशरा कौसर हैं. बुशरा ने इस बार नेट की परीक्षा पास की है और अब नेट काउंसलिंग के बाद उन्हें दाखिला मिल गया है. मदुरै हॉस्पिटल तमिलनाडु राज्य का एकमात्र सरकारी होम्योपैथी कॉलेज है और अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है.'' - इमरान अली, बुशरा कौसर के पिता

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को किया साकार: आज इमरान अली का परिवार उनमें शामिल हो गया है, जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को पूरी तरह से निभा रहे हैं. आज यह तीनों सगी बहनें बेटियों के लिए जागरूकता का एक बड़ा उदाहरण बन चुकी है. अनम, सादिया और बुशरा एक मिसाल कायम कर चुकी है. इन तीनों सगी बहनों की अब मिसाल दी जाने लगी है.

इसे भी पढ़ेंः कहानी माउंटेन मैन की, जिसने पत्नी की मोहब्बत में पहाड़ का सीना चीर कर रास्ता निकाला

इसे भी पढ़ेंः ये हुई न बात! बिहार के गया के किसान ने 45 से 50 डिग्री टेंपरेचर में शुरू की सेब की खेती

इसे भी पढ़ेंः बिहार के 4 तीरंदाज गोवा में दिखाएंगे जौहर, बोले जयप्रकाश- 'ज्यादा से ज्यादा पदक हासिल करने की होगी कोशिश'

Last Updated : Nov 4, 2023, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.