गया: केंद्र सरकार ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव सह उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रियंका गांधी को बंगला खाली करने को कहा है. जिसपर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है. कांग्रेस ने कहा कि सरकार चीन के लड़ने के बजाय विपक्ष से लड़ रही है. चीन के कब्जे वाली जमीन को खाली कराने की जगह विपक्षी नेताओं का बंगला खाली करवाया जा रहा है.
प्रधानमंत्री केयर फंड में आए चीनी पैसे
कांग्रेस के मगध क्षेत्र के प्रवक्ता विजय कुमार मिठू ने कहा कि बीजेपी नेता एक सुर में कह रहे हैं कि चीन ने राजीव गांधी फाउंडेशन में 90 लाख की राशि दी थी. जो कि सालों पुरानी बात हो चुकी है. कोरोना महामारी के संकट के समय चीनी स्रोत से प्रधानमंत्री केयर फंड में सैकड़ों करोड़ रुपए आए हैं. उसपर चर्चा करने के लिए कोई तैयार नहीं है.
चीनी स्रोत से आए पैसे की हो जांच
विजय कुमार मिठू ने कहा कि जब चीन भारतीय सीमा में घूसपैठ कर रहा था. उसी समय विदेश मंत्री एस जयशंकर के बेटे और सुरक्षा सलाहकार डोभाल से जुड़ी कंपनियों को भी चिनी स्रोतों से फंडिंग हो रही थी. बीजेपी की नजर उसपर नहीं जाती है. उनहोंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि चीनी स्रोतों से आए पैसे की जांच कराई जाए. ताकि जनता के सामने सच आ सके.