गयाः बिहार के गया में झिंगा एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर ( Jhinga SSB Training Center) की ओर से इन दिनों प्रैक्टिस फायरिंग चल रही. वहां प्रैक्टिस फायरिंग की चपेट में आने से गया के 10 नाबालिग बच्चे घायल (Gaya Children Injured During SSB Firing Practice) हो गए हैं. सभी बच्चों को मोर्टार का छर्रा लगने की बात बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार उनका इलाज में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें-नवगछिया : फायरिंग में बच्चे को लगी गोली, आक्रोशित ग्रामीणों के हमले में 12 पुलिसवाले घायल
"बच्चों के घायल होने की सूचना मिली है. बच्चों को गोली का छर्रा लगा है. फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन सामने आया है कि किसी सुरक्षा बल के फायरिंग रेंज में प्रैक्टिस के दौरान यह घटना घटी है. मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस जानकारी जुटा रही है."- राम लखन पंडित, थानाध्यक्ष बाराचट्टी.
गया में झिंगा एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर में हादसा: घटना बाराचट्टी थाना अंतर्गत गूलरवेद की बताई जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गूलरवेद में उत्तर प्रदेश के झिगा के एसएसबी का ट्रेनिंग सेंटर फिलहाल में चल रहा है है. ट्रेनिंग के दौरान संभवत मोर्टार से फायरिंग हो रही थी. इसी क्रम में छर्रे की चपेट में आने से 10 बच्चे घायल हो गए हैं. घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
घायल बच्चे गूलरवेद के ही रहने वालेः सभी घायल बच्चे बाराचट्टी थाना के गूलरवेद के ही रहने वाले हैं और सभी की उम्र 18 वर्ष से कम बताई जा रही है. घायलों में उत्तम कुमार, अंकित कुमार, कपिल कुमार, बबलू कुमार, मुकेश कुमार, अलू कुमार, नीतीश कुमार, मुकेश कुमार, शिव कुमार, मिथिलेश कुमार शामिल है. अधिकांश बच्चे महादलित बताए जाते हैं.
ये भी पढ़ें-पटना में पटाखा जलाने को लेकर विवाद, गोलीबारी में 3 बच्चे और एक महिला जख्मी