गया: केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने जल शक्ति अभियान के तहत पूरे शहरों की रैंकिंग लिस्ट जारी की है. इस सूची में गया को छठे स्थान मिला है. सूची में गया को 60.08 अंक के साथ छठे पायदान पर है. इस उपलब्धि के बाद से सरकारी महकमा अपनी पीठ थपथपा रहा है.
कैसे आया गया छठे स्थान पर ?
जल संचय में गया छठे स्थान पर यूं ही नहीं आ गया है. इसके लिए प्रशाासन और आम लोगों की कड़ी मेहनत का हाथ है. बता दें कि प्रशासन की ओर से गया नगर निगम क्षेत्र में काफी संख्या में पौधे लगवाए गए थे. इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में तालाबों का निर्माण किया गया.
मुख्यमंत्री ने दी बधाई
जल संचय को लेकर गया की इस प्रतिबद्धता को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले की टीम को बधाई दी है.उन्होंने कहा कहा कि बिहार लगातार प्रगति की ओर बढ़ रहा है. हमारा एक ही प्रण है कि आगे भी इसी तरह काम करते रहे.