गया: कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है. इसको लेकर बौद्ध भिक्षुओं ने पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे सामूहिक प्रार्थना की. इसमें विश्व के कई देशों के बौद्ध भिक्षु और धर्मगुरु शामिल हुए. बौद्ध परंपरा के अनुसार बौद्ध भिक्षुओं ने कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए प्रार्थना की.
गया में महाकरुणा फाउंडेशन की तरफ से विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के प्रांगण में बौद्ध भिक्षुओं ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया. प्रार्थना सभा में शामिल बौद्ध भिक्षु भंते धम्मा रत्ना ने कहा कि कोरोना वायरस से पीड़ितों के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई. ढाई हजार साल पहले वैशाली में भगवान बुद्ध के जीवन काल में भी महामारी फैली थी. इसके बाद भगवान बुद्ध ने विशेष पूजा की थी, इससे महामारी खत्म हो गई.
ये भी पढ़ें: पटना में PNB बैंक लूटने की योजना नाकाम, अलार्म बजते ही भागे बदमाश
'पीड़ितों को बचाया जा सके'
वहीं, महाकरुणा फाउंडेशन के फाउंडर भंते संघेसेना ने कहा कि कोरोना से आज विश्व के कई देश प्रभावित हैं. पीड़ितों के इलाज के लिए हम लोग प्रार्थना कर रहे हैं. इसमें विश्व के कई देशों के धर्मगुरु शामिल हुए. बौद्ध परंपरा के अनुसार हम इस वायरस को खत्म करने के लिए धार्मिक रीति रिवाज से प्रार्थना कर रहे हैं, ताकि पीड़ितों को बचाया जा सके.