गया: बिहार के गया में गोलीबारी की घटना में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. गया जिले के चाकन्द थाना में 27 आर्म्स एक्ट (Case registered under Arms Act in Chakand police station) के तहत केस दर्ज किया गया था. चाकंद थाना में राजेंद्र कुमार गन्नू बीघा थाना चाकंद निवासी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. कहा गया था कि चुनावी रंजिश के कारण उनके पुत्र को जान मारने की नीयत से गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुरः गोली मारकर युवक की हत्या, वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका
बिथो शरीफ के पास मारी थी गोली : राजेंद्र कुमार के द्वारा पुत्र रितेश कुमार को बिथो शरीफ के पास गोली मार कर घायल करने की घटना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें विक्की साहू उर्फ विवेक गुप्ता, सुनील कुमार दोनों ग्राम गन्नू बीघा थाना चाकंद एवं तीन अज्ञात अपराधियों को आरोपी बनाया था. 20 अक्टूबर की रात्रि को यह घटना हुई थी.
विशेष टीम का किया गया था गठन : एसएसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर विधि व्यवस्था डीएसपी भारत सोनी के नेतृत्व में त्वरित अनुसंधान करने के लिए थानाध्यक्ष चाकन्द एवं एसआई अशोक शर्मा के साथ एक टीम का गठन किया गया था. टीम द्वारा ग्राम गन्नू बीघा स्थित अभियुक्त सुनील कुमार के घर छापेमारी कर सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.
"अनुसंधान के क्रम में सामने आया कि उक्त दोनों व्यक्तियों के बीच पूर्व से चुनावी रंजिश बहुत दिनों से चल रही थी. टीम एवं तकनीकी सहयोग के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 23 अक्टूबर को कांड के प्राथमिकी अभियुक्त सुनील कुमार गन्नू बीघा थाना चाकंद को उक्त घटना में गिरफ्तार कर लिया गया. शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. गिरफ्तार अभियुक्त सुनील कुमार का अपराधिक इतिहास भी रहा है." - हरप्रीत कौर, एसएसपी
ये भी पढ़ें : पटना सिटी में अपराधी बेखौफ, युवक को सिर में गोली मारकर हत्या