ETV Bharat / state

Ludhiana Gas Leak Case: गया में एक ही घर से निकली पांच अर्थियां, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

लुधियाना गैस लीक कांड में गया के 5 लोगों की मौत हुई थी. ये सभी लोग एक ही परिवार के रहने वाले थे. सोमवार रात पांचों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं, एक ही घर से पांच लोगों की अर्थियां उठी तो हर किसी की आंखें नम हुई जा रही थी.

लुधियाना गैस लीक कांड में गया के 5 लोगों की मौत
लुधियाना गैस लीक कांड में गया के 5 लोगों की मौत
author img

By

Published : May 2, 2023, 10:31 AM IST

Updated : May 2, 2023, 11:11 AM IST

डॉक्टर परिवार के पांचों सदस्यों की अंत्येष्टि

गया: पंजाब के लुधियाना में पेशे से डॉक्टरी करने वाले गया के आंती थाना अंतर्गत मंंझियावां धनु बीघा निवासी कविलाश यादव, उनकी पत्नी कुमारी अनुला और उनके तीन बच्चों की मौत जहरीली गैस रिसाव के कारण हो गई थी. इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही गया के मंझियावां धनु बिगहा गांव में चित्कार मच गया था. वहीं, सोमवार की देर रात को परिवार के पांच सदस्यों के शव पंजाब के लुधियाना से गया को लाया जा रहा था तो रात में शव आने की जानकारी होते ही पूरे गांव के लोग पहले से ही घंटो से इंतजार मे थे. जब एंबुलेंस से पांच शव रात में मंझियावां धनु बीघा गांव लाया गया तो माहौल और भी गमगीन हो गया.

ये भी पढ़ें: Punjab gas leak: पंजाब में हादसा.. बिहार में दर्द, लुधियाना में जहरीली गैस से गया के 5 लोगों की मौत

पिछले कई दिनों से नहीं जले हैं चूल्हे: रविवार को इस घटना की जानकारी गया के आंती थाना अंतर्गत मझियांवां धनु बीघा गांव में पहुंची तो मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया था. मातम का माहौल यह है कि पिछले रविवार से यहां के अधिकांश घरों में चूल्हे नहीं जले हैं. वहीं, एक घर से 5 अर्थी के उठने के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

एमएलसी और प्रशासन के अधिकारी थे मौजूद: एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव का गांव में आना लोगों के बीच गमगीन माहौल बना रहा था. शव के इंतजार में लोग घंटे खड़े रहे. वहीं, शव आने से पहले एमएलसी रिंकू यादव, एसडीओ करिश्मा, पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक डॉ अनिल कुमार, पूर्व विधायक अभय कुशवाहा, बीडीओ प्रदीप कुमार, जिला पार्षद शरीफा कुमारी, सत्येंद्र प्रजापति, थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद समेत कई मौजूद थे. एंबुलेंस से गांव में एक ही परिवार के पांच शव आते ही परिजनों में चित्कार मच गया. इस घटना को हर कोई दर्दनाक बता रहा था. डॉक्टर परिवार का कोई चिराग पंजाब के लुधियाना में हुई जहरीली गैस रिसाव की घटना में नहीं बचा.

रविवार को मिली थी मनहूस खबर: रविवार की अहले सुबह पंजाब के लुधियाना में जहरीली गैस रिसाव से 11 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें गया के रहने वाले एक ही परिवार के 5 सदस्य शामिल थे. मृतकों में बिहार के गया जिला के आंती थाना अंतर्गत मंझियावां टोला धनु बीघा के कविलाश यादव 40 वर्ष, पत्नी अनुला कुमारी 38 वर्ष, पुत्र अभय नारायण 12 वर्ष, पुत्र आर्यन कुमार (8 वर्ष) और पुत्री कल्पना कुमारी (13 वर्ष) शामिल थे. यह घटना पंजाब के लुधियाना अंतर्गत ग्यासपुर इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक हुआ था. डॉक्टर परिवार के 5 सदस्य के शव घर में पड़े मिले थे. जहां जहरीली गैस का रिसाव हुआ था वहीं पर इनका आवास था. बताया जाता है कि कविलाश यादव 20 साल से लुधियाना में रहते थे.

डॉक्टर परिवार के पांचों सदस्यों की अंत्येष्टि

गया: पंजाब के लुधियाना में पेशे से डॉक्टरी करने वाले गया के आंती थाना अंतर्गत मंंझियावां धनु बीघा निवासी कविलाश यादव, उनकी पत्नी कुमारी अनुला और उनके तीन बच्चों की मौत जहरीली गैस रिसाव के कारण हो गई थी. इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही गया के मंझियावां धनु बिगहा गांव में चित्कार मच गया था. वहीं, सोमवार की देर रात को परिवार के पांच सदस्यों के शव पंजाब के लुधियाना से गया को लाया जा रहा था तो रात में शव आने की जानकारी होते ही पूरे गांव के लोग पहले से ही घंटो से इंतजार मे थे. जब एंबुलेंस से पांच शव रात में मंझियावां धनु बीघा गांव लाया गया तो माहौल और भी गमगीन हो गया.

ये भी पढ़ें: Punjab gas leak: पंजाब में हादसा.. बिहार में दर्द, लुधियाना में जहरीली गैस से गया के 5 लोगों की मौत

पिछले कई दिनों से नहीं जले हैं चूल्हे: रविवार को इस घटना की जानकारी गया के आंती थाना अंतर्गत मझियांवां धनु बीघा गांव में पहुंची तो मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया था. मातम का माहौल यह है कि पिछले रविवार से यहां के अधिकांश घरों में चूल्हे नहीं जले हैं. वहीं, एक घर से 5 अर्थी के उठने के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

एमएलसी और प्रशासन के अधिकारी थे मौजूद: एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव का गांव में आना लोगों के बीच गमगीन माहौल बना रहा था. शव के इंतजार में लोग घंटे खड़े रहे. वहीं, शव आने से पहले एमएलसी रिंकू यादव, एसडीओ करिश्मा, पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक डॉ अनिल कुमार, पूर्व विधायक अभय कुशवाहा, बीडीओ प्रदीप कुमार, जिला पार्षद शरीफा कुमारी, सत्येंद्र प्रजापति, थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद समेत कई मौजूद थे. एंबुलेंस से गांव में एक ही परिवार के पांच शव आते ही परिजनों में चित्कार मच गया. इस घटना को हर कोई दर्दनाक बता रहा था. डॉक्टर परिवार का कोई चिराग पंजाब के लुधियाना में हुई जहरीली गैस रिसाव की घटना में नहीं बचा.

रविवार को मिली थी मनहूस खबर: रविवार की अहले सुबह पंजाब के लुधियाना में जहरीली गैस रिसाव से 11 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें गया के रहने वाले एक ही परिवार के 5 सदस्य शामिल थे. मृतकों में बिहार के गया जिला के आंती थाना अंतर्गत मंझियावां टोला धनु बीघा के कविलाश यादव 40 वर्ष, पत्नी अनुला कुमारी 38 वर्ष, पुत्र अभय नारायण 12 वर्ष, पुत्र आर्यन कुमार (8 वर्ष) और पुत्री कल्पना कुमारी (13 वर्ष) शामिल थे. यह घटना पंजाब के लुधियाना अंतर्गत ग्यासपुर इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक हुआ था. डॉक्टर परिवार के 5 सदस्य के शव घर में पड़े मिले थे. जहां जहरीली गैस का रिसाव हुआ था वहीं पर इनका आवास था. बताया जाता है कि कविलाश यादव 20 साल से लुधियाना में रहते थे.

Last Updated : May 2, 2023, 11:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.