गया: जिले के अतरी विधानसभा से पूर्व राजद विधायक कुंती देवी को गया व्यवहार न्यायालय ने हत्या के मामले में दोषी करार दिया. मामले में 23 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी. दोषी करार देने के बाद कुंती देवी को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.
2013 में हुई थी सुमरिक यादव की हत्या
इस संबंध में सरकारी वकील मसूद मंजर ने बताया कि वर्ष 2013 में हुई हत्या के मामले में राजद की पूर्व विधायक कुंती देवी को दोषी माना गया है. उन्होंने कहा कि जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुमरिक यादव की वर्ष 2013 में हत्या की गई थी.
ये भी पढ़ें- मर्डर का रेट 36 हजार, वेटनरी डॉक्टर को भांजे ने 6 हजार एडवांस देकर मरवाया
नीमचक बथानी थाने में था केस दर्ज
इस संबंध में स्थानीय थाना के पुलिस अवर निरीक्षक कृष्ण बिहारी सिंह सूचक थे. उन्होंने बताया कि सुमरिक यादव कार्यालय बंद कर अपने गांव वापस लौट रहे थे. तभी कुंती देवी और उनके बेटे रंजीत यादव जो कि वर्तमान में अतरी विधानसभा से राजद विधायक हैं. अन्य लोगों ने सुमरिक यादव की लोहे के रॉड और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से यह पूरा मामला चल रहा था. इसे लेकर नीमचक बथानी थाने में केस दर्ज कराया गया था.
मामले में 12 गवाहों की हुई गवाही
इस पूरे मामले में हमारे द्वारा 12 गवाहों की गवाही कराई गई. हालांकि इस दौरान 2 गवाह मुकर गए, लेकिन 10 गवाहों ने इस पूरे मुकदमे में अपना समर्थन दिया था. इसी को लेकर गया व्यवहार न्यायालय एडीजे-3 के न्यायाधीश संगम सिंह ने कुंती देवी को दोषी माना है. इसे लेकर 23 जनवरी को कुंती देवी को सजा सुनाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- 2 ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़ चोरों ने उड़ाये 8 लाख रुपये के गहने, नहीं मिला सुराग
23 जनवरी को सुनाई जाएगी सजा
बता दें कि वर्ष 2013 में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुमरिक यादव की हत्या मामले में राजद की पूर्व विधायक कुंती देवी को न्यायालय ने दोषी माना है. एडीजे-3 के न्यायधीश संगम सिंह ने उन्हें दोषी माना है. इसे लेकर आगामी 23 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी.