गया: गया के नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया प्रखंड के भदवर थाना क्षेत्र के रहनेवाले पूर्व नक्सली रेखा यादव की हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों ने गांव के रिश्तेदार पर जादू-टोना की वजह से हत्या करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कुछ दिन पहले पड़ोस में सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई थी तो उसके रिश्तेदारों ने रेखा यादव पर ही जादू-टोना कर सांप भेजने का आरोप लगाया था और रेखा यादव को हत्या की धमकी भी दी थी.
2015 में किया था आत्मसमर्पण
रिश्तेदार की धमकी के बाद रेखा यादव ने 12 लोगों को नामजद कर थाने में आवेदन दिया था. उसने आवेदन में आशंका जताया था कि मेरा और मेरे परिवार की हत्या हो सकती है. लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और फिर उसकी हत्या हो गई. बता दें कि मृतक रेखा यादव एमसीसी में नक्सली कमांडर रह चुका है. पुलिस के ऑपरेशन विश्वास के जरिए उसने 2015 में उसने आत्मसमर्पण किया था. इस अभियान के जरिए उसे 3 लाख की अर्थिक सहायता राशि मिली थी. जिससे उसने खेती-बाड़ी का काम कर गांव में आम जीवन गुजार रहा था.
पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई हैं. वहीं, अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.