ETV Bharat / state

सुमरिक यादव हत्याकांड में पूर्व विधायक कुंति देवी को 25 जनवरी को सुनायी जाएगी सजा - गया सुमरिक यादव हत्याकांड

चर्चित सुमरिक यादव हत्याकांड में पूर्व विधायक कुंती देवी दोषी करार की गईं हैं. सात वर्षों के बाद अतरी के पूर्व विधायक कुंती देवी दोषी करार हुई है. अब कोर्ट ने 25 जनवरी को सजा की तारीख तय की है.

Sumrik Yadav murder case
Sumrik Yadav murder case
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 6:27 PM IST

गया: चर्चित सुमरिक यादव हत्याकांड में अतरी विधानसभा की पूर्व विधायक कुंती देवी दोषी करार हुई थीं. इस मामले में आज सजा सुनवाई थी. लेकिन दाउदनगर जेल में बन्द पूर्व विधायक आज कोर्ट में हाजिर नहीं हो सकीं. उन्होंने अस्वस्थ होने का हवाला दिया. जिसके बाद कोर्ट ने सजा पर फैसले की तिथि 25 जनवरी तय की है.

राजनीतिक कारणों से हत्या
बता दें साल 2013 में जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष सुमरिक यादव की हत्या राजनीतिक कारणों से की गई थी. इस घटना में नीमचक बथानी थाना में मृतक के भाई तत्कालीन विधायक सहित उनके पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. सात वर्षों के बाद अतरी के पूर्व विधायक कुंती देवी दोषी करार हुई है. इसी मामले में सजा की सुनवाई होने वाली थी. लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी.

"जिस दिन कोर्ट सजा सुनाती है, उस दिन दोषी व्यक्ति को सशरीर उपस्थित रहना पड़ता है. आज दाउदनगर जेल से पूर्व विधायक कुंती देवी कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुई हैं. जिसकी वजह से आज की सुनवाई टल गई है. अब कोर्ट ने 25 जनवरी को सजा की तारीख मुकम्मल की है"- मसूद मंजर, सरकारी वकील

ये भी पढ़ें: पटना: बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले संविदा कर्मियों पर गिरेगी गाज, जाएगी नौकरी

हत्या के आरोप में सेंट्रल जेल में बंद
बता दें पूर्व विधायक के पति भी हत्या के आरोप में सेंट्रल जेल गया में बन्द हैं. वहीं कुंती देवी का परिवार अतरी विधानसभा से दशकों से विधायक रहा है. पति, पत्नी और अब पुत्र अतरी विधानसभा से विधायक हैं.

गया: चर्चित सुमरिक यादव हत्याकांड में अतरी विधानसभा की पूर्व विधायक कुंती देवी दोषी करार हुई थीं. इस मामले में आज सजा सुनवाई थी. लेकिन दाउदनगर जेल में बन्द पूर्व विधायक आज कोर्ट में हाजिर नहीं हो सकीं. उन्होंने अस्वस्थ होने का हवाला दिया. जिसके बाद कोर्ट ने सजा पर फैसले की तिथि 25 जनवरी तय की है.

राजनीतिक कारणों से हत्या
बता दें साल 2013 में जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष सुमरिक यादव की हत्या राजनीतिक कारणों से की गई थी. इस घटना में नीमचक बथानी थाना में मृतक के भाई तत्कालीन विधायक सहित उनके पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. सात वर्षों के बाद अतरी के पूर्व विधायक कुंती देवी दोषी करार हुई है. इसी मामले में सजा की सुनवाई होने वाली थी. लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी.

"जिस दिन कोर्ट सजा सुनाती है, उस दिन दोषी व्यक्ति को सशरीर उपस्थित रहना पड़ता है. आज दाउदनगर जेल से पूर्व विधायक कुंती देवी कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुई हैं. जिसकी वजह से आज की सुनवाई टल गई है. अब कोर्ट ने 25 जनवरी को सजा की तारीख मुकम्मल की है"- मसूद मंजर, सरकारी वकील

ये भी पढ़ें: पटना: बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले संविदा कर्मियों पर गिरेगी गाज, जाएगी नौकरी

हत्या के आरोप में सेंट्रल जेल में बंद
बता दें पूर्व विधायक के पति भी हत्या के आरोप में सेंट्रल जेल गया में बन्द हैं. वहीं कुंती देवी का परिवार अतरी विधानसभा से दशकों से विधायक रहा है. पति, पत्नी और अब पुत्र अतरी विधानसभा से विधायक हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.