ETV Bharat / state

गया: जैव विविधता पार्क में वन मंत्री ने किया बिक्री काउंटर का उद्घाटन - Sales counter opening

वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह ने गया के जैव विविधता पार्क पिपरघट्टी का निरीक्षण किया. इस दौरान वन विभाग द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट को समझा और खरीदा भी. वहीं, वन विभाग के अधिकारियों को दिशा- निर्देश भी दिए.

मंत्री नीरज कुमार
मंत्री नीरज कुमार
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 1:38 AM IST

गया: शेरघाटी मार्ग पर स्थित जैव विविधता पार्क पिपरघट्टी में वन मंत्री नीरज कुमार सिंह ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वन समिति के द्वारा बनाये गए बेर का अचार, मधु और मोरिंग पाउडर का बिक्री काउंटर का उद्घाटन फिता काटकर कर किया. वन मंत्री ने बेर का अचार, मोरिंग पाउडर, मधु की खरीदारी भी किए.

पढ़ें: महिला दिवस पर HAM पार्टी पटना में करेगी सम्मेलन, राज्य भर की महिलाएं होगी शामिल

प्रोडक्ट के गुणों को समझा वन मंत्री नीजर कुमार
इस कार्यक्रम में आए वन मंत्री नीरज सिंह ने उपस्थित वन विभाग के अधिकारियों ने वन समिति के द्वारा बनाये गए प्रोडक्ट के गुणों को समझा. वन मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि बाजार में बिकने वाले मधु से काफी बेहतर है. वन विभाग के द्वारा बनाये गए मधु काफी नेचुरल है.

वन अधिकारियों को दिए निर्देश
उन्होंने बताया कि पांच रुपये शुल्क देकर सैलानी साइकिल के माध्यम से पार्क को देख सकेंगे. जिसमें वन विभाग के द्वारा पांच साइकिल रखा गया है. इसके बाद वन मंत्री ने बैटरी चलित टोटो वाहन से पार्क का भ्रमण किया. वहीं, उपस्थित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.

वन मंत्री ने पौधा रोपण किया
मालूम हो कि जैव विविधता पार्क 58 एकड़ में फैली है. इस पार्क में कई तरह के औषधीय पौधे भी लगे है. इस कार्यक्रम के बाद बीजा गांव में वन विभाग के 20 हेक्टर भूमि में फैली नर्सरी में वन मंत्री नीरज कुमार सिंह ने पौधा रोपण किया.

gaya
वन मंत्री नीरज कुमार पौधारोपण किया

पढ़ें: सेना भर्ती के दौरान फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ा गया युवक, जांच में जुटी पुलिस

वन विभाग के डीएफओ अभिषेक कुमार ने नर्सरी में लगे करंज, कदम, अर्जुन, महोगनी, आदि कई प्रकार के पौधे के बारे में उसके गुणों के बारे में बताए. वहीं मंत्री ने नर्सरी में घेराबंदी को लेकर बाउंड्री वाल का भी निर्देश दिए. कार्यक्रम के समाप्ति के दौरान उन्होंने नर्सरी में करंज के पौधे का पौधरोपण भी किए.

गया: शेरघाटी मार्ग पर स्थित जैव विविधता पार्क पिपरघट्टी में वन मंत्री नीरज कुमार सिंह ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वन समिति के द्वारा बनाये गए बेर का अचार, मधु और मोरिंग पाउडर का बिक्री काउंटर का उद्घाटन फिता काटकर कर किया. वन मंत्री ने बेर का अचार, मोरिंग पाउडर, मधु की खरीदारी भी किए.

पढ़ें: महिला दिवस पर HAM पार्टी पटना में करेगी सम्मेलन, राज्य भर की महिलाएं होगी शामिल

प्रोडक्ट के गुणों को समझा वन मंत्री नीजर कुमार
इस कार्यक्रम में आए वन मंत्री नीरज सिंह ने उपस्थित वन विभाग के अधिकारियों ने वन समिति के द्वारा बनाये गए प्रोडक्ट के गुणों को समझा. वन मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि बाजार में बिकने वाले मधु से काफी बेहतर है. वन विभाग के द्वारा बनाये गए मधु काफी नेचुरल है.

वन अधिकारियों को दिए निर्देश
उन्होंने बताया कि पांच रुपये शुल्क देकर सैलानी साइकिल के माध्यम से पार्क को देख सकेंगे. जिसमें वन विभाग के द्वारा पांच साइकिल रखा गया है. इसके बाद वन मंत्री ने बैटरी चलित टोटो वाहन से पार्क का भ्रमण किया. वहीं, उपस्थित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.

वन मंत्री ने पौधा रोपण किया
मालूम हो कि जैव विविधता पार्क 58 एकड़ में फैली है. इस पार्क में कई तरह के औषधीय पौधे भी लगे है. इस कार्यक्रम के बाद बीजा गांव में वन विभाग के 20 हेक्टर भूमि में फैली नर्सरी में वन मंत्री नीरज कुमार सिंह ने पौधा रोपण किया.

gaya
वन मंत्री नीरज कुमार पौधारोपण किया

पढ़ें: सेना भर्ती के दौरान फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ा गया युवक, जांच में जुटी पुलिस

वन विभाग के डीएफओ अभिषेक कुमार ने नर्सरी में लगे करंज, कदम, अर्जुन, महोगनी, आदि कई प्रकार के पौधे के बारे में उसके गुणों के बारे में बताए. वहीं मंत्री ने नर्सरी में घेराबंदी को लेकर बाउंड्री वाल का भी निर्देश दिए. कार्यक्रम के समाप्ति के दौरान उन्होंने नर्सरी में करंज के पौधे का पौधरोपण भी किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.