गया : बिहार के गया में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से कैश लूट की घटना करने वाले पांच अपराधियों की गिरफ्तारी गया पुलिस की टीम ने की है. बीते 11 मई को 8 की संख्या में रहे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. इस घटना को गया पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था. इसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया था.
ये भी पढ़ें - Gaya News : यूपी से लायी जा रही थी 50 लाख की शराब, बिहार में खपाने की थी तैयारी, गया में जब्त
लूट के कुछ कैश हुए बरामद : इनके पास से लूटी गई राशि में से कुछ कैश बरामद हुए हैं. वही गिरफ्तार अपराधियों में मनीष कुमार, मोहम्मद जमशेद, प्रमोद कुमार उर्फ बैठा, विक्रम पासवान, महेश शर्मा शामिल हैं. यह सभी गुरुआ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें से कुछ के खिलाफ पूर्व का अपराधिक इतिहास सामने आया है. पुलिस के मुताबिक लूट की राशि में से करीब 12 हजार की बरामदगी की गई है.
''बीते दिन गुरुआ थाना क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट की घटना हुई थी. इस घटना में शामिल रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. लूट की रकम में से 12 हजार की राशि भी बरामद की गई है. फिलहाल पांचों अपराधियों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया
एसएसपी ने की थी विशेष टीम गठित : जानकारी के अनुसार बीते 11 मई को सिद्धार्थ कुमार नाम के व्यक्ति से गुरुआ थाना अंतर्गत मंडा पहाड़ के समीप कैश लूट की घटना हुई थी. 4 बाइक से 8 की संख्या में अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी सिद्धार्थ कुमार से 1.26 लाख कैश, कंपनी से जुड़े कागजात एवं अन्य सामान लूट कर फरार हो गए थे. इस घटना की प्राथमिकी पीड़ित के द्वारा गुरुआ थाना में दर्ज कराई गई थी. केस दर्ज करने के बाद एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी हिमांशु कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. विशेष टीम ने घटना के तुरंत बाद छानबीन शुरू कर दी. इसके बाद 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.