ETV Bharat / state

'याद रखना..' जहानाबाद में चेक सौंपकर बोले सीएम नीतीश, 200 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास - JEHANABAD PRAGATI YATRA

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहानाबाद में 200 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने जीविका दीदियों को चेक भी सौंपा-

जहानाबाद में प्रगति यात्रा पर मुख्यमंत्री नीतीश
जहानाबाद में प्रगति यात्रा पर मुख्यमंत्री नीतीश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 14, 2025, 3:39 PM IST

जहानाबाद : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा के तहत बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. इस कड़ी में शुक्रवार को वे जहानाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने लगभग 200 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

कन्या आवासीय विद्यालय का उद्घाटन : मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम काको प्रखंड के धरहरा में कन्या आवासीय विद्यालय प्लस टू भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम और परिवहन विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का भी निरीक्षण किया.

जहानाबाद में प्रगति यात्रा पर मुख्यमंत्री नीतीश (ETV Bharat)

जीविका और अन्य योजनाओं का निरीक्षण : मुख्यमंत्री ने जीविका के द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण करते हुए चेक भी सौंपे और उनके कार्यों की सराहना की. इसके अलावा, उन्होंने जन जीवन हरियाली के तहत निर्मित तालाब का भी निरीक्षण किया.

काजिसराय विद्यालय और राजा बाजार पुल का निरीक्षण : मुख्यमंत्री ने काजिसराय विद्यालय भवन का उद्घाटन किया और राजा बाजार पुल का निरीक्षण भी किया. इसके बाद उन्होंने समाहरणालय में स्थित ग्राम पलेक्स भवन में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV Bharat)

सुरक्षा व्यवस्था और यात्रा की तैयारी : प्रगति यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी. विभिन्न चौक-चौराहों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे, और सुबह 6 बजे से सभी तरह के वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इस यात्रा में मंत्री विजय चौधरी, सम्राट चौधरी, और अशोक चौधरी भी उपस्थित थे.

जनता से संवाद : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यात्रा के दौरान उपस्थित लोगों से हाथ मिलाकर अभिवादन किया. मुख्यमंत्री को देखने के लिए आसपास के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे, लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण किसी को भी मुख्यमंत्री के पास पहुंचने की अनुमति नहीं दी गई.

ETV Bharat
अशोक चौधरी और सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

जहानाबाद : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा के तहत बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. इस कड़ी में शुक्रवार को वे जहानाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने लगभग 200 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

कन्या आवासीय विद्यालय का उद्घाटन : मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम काको प्रखंड के धरहरा में कन्या आवासीय विद्यालय प्लस टू भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम और परिवहन विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का भी निरीक्षण किया.

जहानाबाद में प्रगति यात्रा पर मुख्यमंत्री नीतीश (ETV Bharat)

जीविका और अन्य योजनाओं का निरीक्षण : मुख्यमंत्री ने जीविका के द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण करते हुए चेक भी सौंपे और उनके कार्यों की सराहना की. इसके अलावा, उन्होंने जन जीवन हरियाली के तहत निर्मित तालाब का भी निरीक्षण किया.

काजिसराय विद्यालय और राजा बाजार पुल का निरीक्षण : मुख्यमंत्री ने काजिसराय विद्यालय भवन का उद्घाटन किया और राजा बाजार पुल का निरीक्षण भी किया. इसके बाद उन्होंने समाहरणालय में स्थित ग्राम पलेक्स भवन में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV Bharat)

सुरक्षा व्यवस्था और यात्रा की तैयारी : प्रगति यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी. विभिन्न चौक-चौराहों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे, और सुबह 6 बजे से सभी तरह के वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इस यात्रा में मंत्री विजय चौधरी, सम्राट चौधरी, और अशोक चौधरी भी उपस्थित थे.

जनता से संवाद : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यात्रा के दौरान उपस्थित लोगों से हाथ मिलाकर अभिवादन किया. मुख्यमंत्री को देखने के लिए आसपास के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे, लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण किसी को भी मुख्यमंत्री के पास पहुंचने की अनुमति नहीं दी गई.

ETV Bharat
अशोक चौधरी और सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.