भागलपुर: नवगछिया में गुरुवार की देर रात्रि को ट्रेन से कटकर पिता-बेटी की मौत हो गई. ये हादसा कटिहार बरौनी रेलखंड के बिहपुर स्टेशन पर हुई है. परिजनों ने बताया कि पिता अपनी बेटी के साथ महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे. इसी दरमियान वो घर जाने के लिए नवगछिया के बिहपुर स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से उतर कर रेलवे लाइन को पार कर रहे थे. तभी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से पिता और बेटी की कटकर मौत हो गई.
भागलपुर में बाप-बेटी की दर्दनाक मौत: मृतक की पहचान नवगछिया पुलिस जिला के झंडापुर निवासी अनिल कुमार साह और उनकी पुत्री खुशी कुमारी के रूप में हुई है.परिजनों के मुताबिक, बिहपुर स्टेशन के समीप बने रेलवे फाटक के लाइन पार करते समय अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से पिता अनिल कुमार साह की मौके पर मौत हो गयी.
महाकुंभ नहाकर लौट रहे थे दोनों: वहीं इस घटना में घायल उनकी 14 वर्षीय बेटी खुशी कुमारी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई. मृतक के परिजन ने बताया कि 10 फरवरी को दोनों प्रयागराज महाकुंभ नहाने गए थे. 13 फरवरी को रात में लौटे और घर वापस आ रहे थे हैं.
"थाना बिहपुर स्टेशन पर इंटरसिटी से उतरे थे और घर जा रहे थे. स्टेशन से एक सौ मीटर की दूरी पर रेलवे फाटक पार कर रहे थे. उसी क्रम में कोई दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से अनिल कुमार साह की मौके पर मौत हो गई और उनकी बेटी खुशी कुमारी को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई."- सन्नी कुमार साह , मृतक के परिजन
ये भी पढ़ें
महाकुंभ से लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, एक की मौत, 7 लोग घायल
'महाकुंभ के लिए सरकारी कर्मी और शिक्षकों को 2 दिनों की छुट्टी', जीतन राम मांझी की समधन की दरियादिली